जैसा कि हमलोगों को अच्छी तरह पता हैं, आरबीआई हमारे देश भारत का सर्वोच्च केंद्रीय बैंक है और इसके गवर्नर को शक्तीशाली व्यक्ति माना जाता है । क्योंकि आरबीआई द्वारा जारी नोटों पर गवर्नर का ही हस्ताक्षर होते हैं । अभी तक आरबीआई गवर्नर पद पर कई लोग तैनात हुए । लेकिन आरबीआई के गवर्नर के रूप में सबसे लंबा कार्यकाल बेनेगल रामाराव जी का रहा था । ऐसे तो आरबीआई गवर्नर पद का कार्यकाल तीन वर्षों की होती है । लेकिन बेनेगल रामाराव जी 1949 से लेकर 1957 तक अपनी सेवा प्रदान किए थे । बेनेगल रामाराव अपनी शिक्षा प्रेसीडेंसी कॉलेज मद्रास और किंग्स कॉलेज कैम्ब्रिज से हासिल किये थे और ये आरबीआई के चौथे नंबर के गवर्नर थे ।
आरबीआई के गवर्नर के रूप में सबसे लंबा कार्यकाल किसका है? |
FAQ
आरबीआई के गवर्नर के रूप में सबसे लंबा कार्यकाल किसका है?
आरबीआई के गवर्नर के रूप में सबसे लंबा कार्यकाल बेनेगल रामाराव का है ।
आरबीआई के गवर्नर का कार्यकाल कितना वर्ष होता है?
आरबीआई के गवर्नर का कार्यकाल तीन वर्षों का होता है, परंतु सरकार चाहें तो कार्यकाल अवधि को बढा सकता है।
आरबीआई के गवर्नर की नियुक्ति कौन करता है?
आरबीआई के गवर्नर की नियुक्ति भारत सरकार द्वारा की जाती है ।
आरबीआई में कितने डिप्टी गवर्नर होते हैं?
आरबीआई में चार डिप्टी गवर्नर होते हैं ।
ये भी जानिए:-
केंद्रीय बैंक के पांच प्रमुख कार्य क्या है?
रिज़र्व बैंक और स्टेट बैंक में क्या अंतर है?
भारतीय रिज़र्व बैंक का पुराना नाम क्या है?
भारतीय रिज़र्व बैंक के संस्थापक कौन थे?
केंद्रीय बैंक और व्यापारिक बैंक में क्या अंतर है?
केंद्रीय बैंक और वाणिज्यिक बैंक में क्या अंतर है?
आरबीआई का पहला भारतीय गवर्नर कौन था?
रिज़र्व बैंक व्यावसायिक बैंकों पर नियंत्रण कैसे रखता है?
किस बैंक को बैंकों के बैंक के रूप में जाना जाता है?
Post a Comment