भारतीय रिजर्व बैंक के संस्थापक कौन थे (Bhartiya Reserve Bank Ke Sansthapak Koun The) जानने आये है तो आपको अवश्य ही पता होगा भारत का सर्वोच्च बैंक केंद्रीय बैंक का दर्जा भारतीय रिज़र्व बैंक को प्राप्त है एवं भारतीय रिज़र्व बैंक ही है जो हमारें देश के अर्थ-व्यवस्था को नियंत्रित करता है ताकि देश का विकास हो सके । अब यदि भारतीय रिज़र्व बैंक की स्थापना किसने किया था इसपर चर्चा किया जाए तो इस बैंक को स्थापित करने में यानि संस्थापकों में डा. भीमराव अम्बेडकर भी शामिल थे परंतु भारतीय रिज़र्व बैंक की स्थापना अंग्रेजी हुकुमत द्वारा किया गया था, संपष्ट रूप में बात किया जाए तो 1920 के दशक में ब्रिटिश सरकार द्वारा स्थापित संस्था 'हिल्टन यंग आयोग' भारतीय मुद्रा और वित्त पर रॉयल कमीशन था, जिसने 1926 में ब्रिटिश सरकार से भारत में एक केंद्रीय बैंक बनाने की सिफारिश किया था, जिसके उपरांत कुछ वर्ष बाद 1934 में संसद में केंद्रीय बैंक स्थापित हेतु विधेयक पेश किया गया एवं गवर्नर जनरल की सहमति प्राप्ति के पश्चात भारतीय रिज़र्व बैंक की स्थापना RBI एक्ट, 1934 के तहत किया गया था ।
भारतीय रिज़र्व बैंक के संस्थापक कौन थे (Bhartiya Reserve Bank Ke Sansthapak Koun The) |
1. भारतीय रिज़र्व बैंक की स्थापना कब हुई थी?
रिज़र्व बैंक की स्थापना 1 अप्रैल 1935 में हुई थी ।
2. भारतीय रिज़र्व बैंक के मुख्यालय कहाँ स्थित है?
रिज़र्व बैंक के मुख्यालय मुंबई में स्थित है ।
3. भारतीय रिज़र्व बैंक का राष्ट्रीयकरण कब हुआ था?
रिज़र्व बैंक का राष्ट्रीयकरण 1 जनवरी 1949 में हुआ था ।
4. भारतीय रिज़र्व बैंक की कुल संपत्ति कितनी है?
31 मार्च 2021 के मुताबिक भारतीय रिज़र्व बैंक की कुल संपत्ति 57,07,669.13 करोड़ है ।
5. भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर कौन है?
भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास है, जिन्होंने 10 दिसंबर 2018 को पदभार संभाला है ।
ये भी जानिए:-
Post a Comment