आरबीआई का पहला भारतीय गवर्नर कौन था?

आरबीआई का पहला भारतीय गवर्नर कौन था (RBI Ka Pahla Bhartiya Governor Kaun Tha) जानने आये हैं तो आपको भलीभांति पता होगा, आरबीआई भारत का सर्वोच्च बैंक है, और इसके गवर्नर को शक्तिशाली व्यक्ति माना जाता है, क्योंकि आरबीआई द्वारा जारी नोटो पर गवर्नर के हस्ताक्षर होते है, इसके अलावे विभिन्न प्रकार के निति गवर्नर द्वारा ही बनाई जाती है । आरबीआई का सबसे पहला गवर्नर विदेशी नागरिक सर ओसबोर्न स्मिथ को बनाया गया था । जबकि सी डी देशमुख आरबीआई का पहला भारतीय गवर्नर थे । सी डी देशमुख को ब्रिटिश राज द्वारा गवर्नर पद का कार्यभार 11 अगस्त 1943 में दिया गया था, और ये 30 जून 1949 तक कार्यरत थे । सी डी देशमुख जी का जन्म 14 जनवरी 1896 में महाराष्ट्र के रायगढ़ में हुआ था । इनका परिवार अत्यंत समृद्ध था और भूमि जोत पृष्ठभूमि की सार्वजनिक सेवा की एक परंपरा से जुड़ा हुआ था ।



आरबीआई का पहला भारतीय गवर्नर कौन था?
आरबीआई का पहला भारतीय गवर्नर कौन था?




आरबीआई गवर्नर लिस्ट 2023


आरबीआई गवर्नर नाम लिस्ट निम्नलिखित प्रकार है:-


1. ओसबोर्न स्मिथ     

2. जेम्स ब्रैड टेलर  

3. सी. डी. देशमुख            

4. बेनेगल रामाराव            

5. केजी आंबेगांवकर        

6. एच.वी.आर. अय्यंगर    

7. पीसी भट्टाचार्य             

8. लक्ष्मीकांत झा              

9. बी.एन. अदारकर         

10. एस. जगन्नाथन          

11. एन. सी. सेनगुप्ता       

12. के. आर. पुरी             

13. एम. नरसिम्हन           

14. आई.जी. पटेल

15. मनमोहन सिंह           

16. अमिताभ घोष           

17. आर.एन. मल्होत्रा       

18. एस. वेंकटरमण          

19. डॉ. सी. रंगराजन        

20. डॉ. विमल जालान       

21. डॉ. वाई. वी. रेड्डी        

22. डॉ. डी. सुब्बाराव        

23. डॉ. रघुराम राजन        

24. डॉ. उर्जित पटेल         

25. शक्तिकांत दास  




FAQ


वर्तमान में आरबीआई के गवर्नर कौन है


वर्तमान 2023 में आरबीआई का गवर्नर शक्तिकांत दास है । 



आरबीआई के प्रथम भारतीय गवर्नर कौन थे


आरबीआई के प्रथम भारतीय गवर्नर सी डी देशमुख थे ।



आरबीआई गवर्नर का कार्यकाल कितना होता है?


आरबीआई गवर्नर का कार्यकाल 03 वर्षों की होती है । लेकिन सरकार चाहें तो इसे आगे बढ़ा सकती है ।



आरबीआई के गवर्नर के रूप में सबसे लंबा कार्यकाल किसका है?


आरबीआई के गवर्नर के रूप में सबसे लंबा कार्यकाल बेनेगल रामाराव जी का है । जिन्होंने इस पद 1949 से लेकर 1957 तक रहे थे । और ये चौथे नंबर के गवर्नर थे ।



ये भी जानिए:-


केंद्रीय बैंक के पांच प्रमुख कार्य क्या है?

रिज़र्व बैंक और स्टेट बैंक में क्या अंतर है?

भारतीय रिज़र्व बैंक का पुराना नाम क्या है?

भारतीय रिज़र्व बैंक के संस्थापक कौन थे?

केंद्रीय बैंक और व्यापारिक बैंक में क्या अंतर है?

केंद्रीय बैंक और वाणिज्यिक बैंक में क्या अंतर है?

रिज़र्व बैंक व्यावसायिक बैंकों पर नियंत्रण कैसे रखता है?

किस बैंक को बैंकों के बैंक के रूप में जाना जाता है?

सरकार के बैंकर के रूप में कौन सा बैंक कार्य करता है?

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post