पैन कार्ड पर कौन सी बैंक लोन दे रही है (Pan Card Par Kaun Si Bank Loan De Rahi Hai) बात किया जाए तो किसी भी बैंक से लोन लेने के लिए पैन कार्ड ज़रूरी दस्तावेजों में से प्रमुख दस्तावेज है । अर्थात बैंक से लोन लेने के लिए अन्य दस्तावेजों के अलावा पैन कार्ड का होना अत्यंत है । तभी आप बड़े ही आसानी से लोन के लिए आवेदन कर सकते है । अब मुद्दे पर बात किया जाए तो पैन कार्ड पर आज-कल लगभग सभी बैंकों के अलावे मोबाइल एप्लीकेशन, एनबीएफसी, फाईनेंस कंपनिया लोन दे रही है । पैन कार्ड पर कौन सी बैंक लोन दे रहा है जानने आये हैं तो संपूर्ण आर्टिकल को जरूर पढ़े । इस आर्टिकल में विस्तारपूर्वक जानकारी मिल जाएगी पैन कार्ड पर कौन सी बैंक लोन दे रही है, पैन कार्ड पर कितना लोन मिल सकता है और पैन कार्ड से कैसे लोन ले सकते हैं ।
पैन कार्ड पर कौन सी बैंक लोन दे रही है? |
पैन कार्ड पर कितना लोन मिल सकता है?
लोन देने वाली संस्थाएँ पैन कार्ड पर लोन राशि
बैंक 10000 से 50 लाख तक
मोबाइल एप्लीकेशन 500 से 25 लाख तक
एनबीएफसी 2000 से 5 लाख तक
फाईनेंस कंपनी 1000 से 10 लाख तक
क्रेडिट कार्ड 1000 से 2 लाख तक
पैन कार्ड पर कौन सी बैंक लोन दे रही है?
ऐसे तो पैन कार्ड पर लगभग सभी सरकारी और प्राइवेट बैंक लोन दे रही है, लेकिन कुछ प्रमुख बैंकों के नाम निम्नलिखित प्रकार है:-
बैंक नाम ब्याज दरें (प्रति वर्ष)
एचडीएफसी बैंक - 10.50% से शुरू
एसबीआई बैंक - 11.05%-15.05%
पंजाब नेशनल बैंक - 10.40%-16.95%
आईसीआईसीआई बैंक - 10.50% से शुरू
ऐक्सिस बैंक - 10.49% से शुरू
कोटक महिंद्रा बैंक - 10.99% से शुरू
इंडसइंड बैंक - 10.49% से शुरू
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक - 10.49% से शुरू
बजाज फिनसर्व - 11.00% से शुरू
टाटा कैपिटल - 10.99% से शुरू
पैन कार्ड से लोन के लिए जरूरी दस्तावेज
1. नवीनतम फोटो
2. आधार कार्ड
3. पैन कार्ड
4. आय रशीद
5. बैंक स्टेटमेंट
पैन कार्ड से कैसे लोन ले सकते है?
पैन कार्ड और ज़रूरी दस्तावेजों के साथ लोन लेने वाले बैंक के नज़दीकी शाखा में जाकर संपर्क कर सकते हैं या आनलाइन बैंक के ऑफिशियल बेवसाइट के जरिए आवेदन कर सकते हैं ।
FAQ
क्या मुझे पैन कार्ड से लोन मिल सकता है?
जी हां, लोन लेने के लिए पैन कार्ड एक प्रमुख दस्तावेज है, परंतु इसके साथ अन्य दस्तावेज भी देने पड़ेगे । जैसे की आधार कार्ड, बैंक पासबुक स्टेटमेंट, इनकम स्लिप आदी ।
पैन कार्ड पर कौन सी बैंक लोन दे सकती है?
पैन कार्ड पर एसबीआई, एचडीएफसी, एक्सिस, इंडसइंड, पीएनबी, बजाज फिनसर्व आदी बैंक लोन दे सकती है ।
क्या मैं पैन कार्ड के बिना भी पर्सनल लोन ले सकता हूं?
आमतौर पर, पैन कार्ड के बिना पर्सनल लोन का लाभ नहीं उठा सकते हैं, खासकर जब लोन राशि 50,000 रुपये से अधिक हो ।
पैन कार्ड पर कितना लोन मिल सकता है?
पैन कार्ड पर 3000 रूपए से लेकर 500000 लाख रूपए तक मिल सकता है । जो की व्यक्ति के क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है ।
पैन कार्ड पर लोन लेने के लिए कितना सिविल स्कोर होना चाहिए?
पैन कार्ड पर लोन लेने के लिए 750 से अधिक सिविल स्कोर होना चाहिए ।
पैन कार्ड से तुरंत लोन लेने के लिए क्या करें?
पैन कार्ड से तुरंत लोन लेने के लिए आनलाइन बैंकिंग एप्लीकेशन से लोन के आवेदन कर सकते हैं ।
ये भी जानिए:-
बैंक कितने परसेंट पर लोन देता है?
बैंक लोन कितने प्रकार के होते हैं?
बैंक लोन नहीं दे रहा है तो क्या करें?
क्रेडिट कार्ड से लोन कैसे मिलता है?
क्रेडिट कार्ड की लिमिट कितनी होती है?
क्रेडिट कार्ड से क्या क्या खरीद सकते हैं?
आधार कार्ड पर कौन सी बैंक लोन दे रही है?
SBI क्रेडिट कार्ड पर ब्याज कितना लगता है?
Post a Comment