बैंक कितने परसेंट पर लोन देता है (Bank Kitne Percent Par Loan Deta Hai) अधिकांश लोग जानना चाहते हैं । क्योंकि कभी न कभी अचानक पैसो की जरूरत पड़ने और जुगाड़ ना होने के क्रम में बैंक से लोन लेने की सोचने लगते हैं । आज-कल बैंक भी कई प्रकार के लोन भिन्न-भिन्न ब्याज दरो पर देती है । वर्तमान समय में कौन सा बैंक कितने परसेंट पर लोन देती है जानने आये हैं तो संपूर्ण आर्टिकल को जरूर पढ़े, इस आर्टिकल में कुछ प्रमुख बैंकों के बारे में बताएंगे, जिसके द्वारा कितने परसेंट पर लोन प्रदान किया जा रहा है ।
बैंक कितने परसेंट पर लोन देता है? |
बैंक कितने परसेंट पर लोन देती है?
बैंक नाम और ब्याज दरें (प्रति वर्ष)
एचडीएफसी बैंक - 10.50% से शुरू
एसबीआई बैंक - 11.05%-15.05%
पंजाब नेशनल बैंक - 10.40%-16.95%
आईसीआईसीआई बैंक - 10.50% से शुरू
ऐक्सिस बैंक - 10.49% से शुरू
कोटक महिंद्रा बैंक - 10.99% से शुरू
इंडसइंड बैंक - 10.49% से शुरू
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक - 10.49% से शुरू
बजाज फिनसर्व - 11.00% से शुरू
टाटा कैपिटल - 10.99% से शुरू
FAQ
बैंक कितने परसेंट पर लोन देती है?
बैंक 10% से लेकर 15% पर लोन देती है ।
कौन सा बैंक तुरंत लोन देता है?
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, एक्सिस बैंक एवं कुछ अन्य प्राइवेट बैंक तुरंत लोन देता है ।
सबसे कम ब्याज दर पर कौन सा बैंक लोन देता है?
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक जैसे कुछ प्रमुख प्राइवेट बैंक सबसे कम दरों पर लोन देता है ।
पर्सनल लोन के लिए कौन सा बैंक सबसे अच्छा है?
पर्सनल लोन के लिए पीएनबी, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, सीटी बैंक, यूनियन बैंक, इंडियन बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक आदी बैंक सबसे अच्छा है ।
ये भी जानिए:-
बैंक लोन कितने प्रकार के होते हैं?
बैंक लोन नहीं दे रहा है तो क्या करें?
क्रेडिट कार्ड से लोन कैसे मिलता है?
क्रेडिट कार्ड की लिमिट कितनी होती है?
क्रेडिट कार्ड से क्या क्या खरीद सकते हैं?
आधार कार्ड पर कौन सी बैंक लोन दे रही है?
SBI क्रेडिट कार्ड पर ब्याज कितना लगता है?
Post a Comment