लोन लेने के लिए सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए Bank Loan Ke Liye Cibil Kitna Hona Chahiye इसके बारे में जानना अत्यंत आवश्यक है । क्योंकि वर्तमान समय में लोन लेने के लिए सिबिल स्कोर या क्रेडिट स्कोर सबसे महत्वपूर्ण कारकों में से एक बन गया है । अर्थात कोई भी बैंक या लोन देने वाली अन्य वित्तीय संस्था लोन देने से पहले व्यक्ति कि क्रेडिट स्कोर चेक करती है । ऐसे में सिबिल स्कोर बेहतर पाये जाने पर बड़े ही आसानी से कम ब्याज दरों पर लोन मिलने की संभावना बढ़ जाती है । आईंये इस लेख में जानते है सिबिल स्कोर क्या होता है और बैंक से लोन लेने के लिए सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए ।
![]() |
लोन लेने के लिए सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए |
सिबिल स्कोर क्या होता है?
CIBIL का फुल फॉर्म Credit Information Bureau Of India Limited (सिबिल रिपोर्ट ट्रांसयूनियन सिबिल लिमिटेड) होता है ।
सिबिल स्कोर 300 से लेकर 900 के बीच 3 अंकों वाली संख्या होती है । जिससे क्रेडिट हिस्ट्री का पता लगाया जाता है । इस 03 अंको वाली सिबिल स्कोर को इनफार्मेशन ब्यूरो कंपनी जारी करती है, जिसे सिबिल कंपनी भी कहा जाता है ।
सिबिल कंपनी सिबिल के जरिए पता कर लेती है कि लोन लेने वाला व्यक्ति लोन लौटाने लायक है या नहीं । और साथ ही कितनी रकम तक लोन मिलनी चाहिए । सिबिल कंपनी यह सारी जानकारी बैंक को देती है ।
बैंक से लोन लेने के लिए सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए?
बैंक से लोन लेने के लिए सिबिल स्कोर 700 या इससे अधिक होना चाहिए । अगर किसी व्यक्ति का सिबिल स्कोर 700 या इससे ऊपर है तो उनका सिबिल अच्छा माना जाता है । इसका मतलब यह होता है कि वह व्यक्ति लोन चुकाने के लायक है । वहीं सिबिल स्कोर 700 या इससे कम होता है तो, सिबिल खराब माना जाता है । अर्थात इसका मतलब है कि व्यक्ति अभी लोन चुकाने के लायक नहीं है ।
कम सिबिल पर लोन क्यों नही मिलता है?
300 से नीचे - अगर किसी व्यक्ति का सिविल स्कोर 300 से नीचे है तो, उन्हें कोई भी बैंक लोन नहीं देगा । चाहें छोटा-मोटा लोन ही क्यों ना हो । क्योंकि 300 से नीचे सिबिल स्कोर किसी भी व्यक्ति का तभी होता है जब उसके पास आय का कोई भी जरिया नही होता है ।
300 से 450 के बीच - 300 से 450 के बीच सिबिल स्कोर को 300 से बेहतर माना जाता है । परंतु यह सिबिल स्कोर उतना भी अच्छा नहीं होता है । इससे अधिक स्कोर बढ़ाने के लिए ईएमआई का भुगतान समय पर करना चाहिए ।
450 और 600 के बीच - यह सिबिल स्कोर का एवरेज स्कोर माना जाता है । जिसे बहुत अच्छा या बहुत खराब नही कहा जा सकता है । ऐसे स्कोर पर कुछ बैंक लोन दे भी सकती है, परंतु वह लोन की कीमत काफी कम होगी ।
600 से 750 के बीच - यह सिबिल स्कोर 700 के लगभग में हैं, जिसे काफ़ी अच्छा माना जाता है । इतने सिबिल स्कोर पर सभी बैंक बड़े ही आसानी से लोन दे देता है ।
750 और 900 के बीच - अगर किसी व्यक्ति का सिबिल स्कोर 750 से ऊपर है तो उनका सिविल स्कोर बहुत ही अच्छा माना जाता है । वह व्यक्ति अच्छे क्रेडिट हिस्ट्री के व्यक्ति जाने जाते हैं और कोई भी बैंक या संस्थान लोन देने से नहीं कतराती है ।
सिबिल खराब होने पर सिबिल स्कोर को कैसे सुधारे?
नीचे दिए गए निम्नलिखित तरिको से सिबिल स्कोर को सुधार सकते हैं:-
1. लोन की EMI का भुगतान समय पर करें ।
2. एक समय में ज्यादा लोन ना लें ।
3. सभी लोन कंपनी के साथ पैन नंबर साझा ना करें ।
4. सभी क्रेडिट कार्ड बिल को क्लियर रखें ।
5. लोन के लिए लंबे अवधि का लोन का चुनाव करें ।
6. बैंक से क्रेडिट लिमिट को बढ़ाने की बात ना करें ।
7. लोन के लिए कोई भी संस्थान से ज्यादा पूछताछ नहीं करें ।
8. बैंक के साथ बेहतर संबंध बनाने की कोशिश करें ।
9. कभी भी अपना चेक को बाउंस ना करें ।
10. प्रतिमाह अपनी सिविल की जांच अवश्य करें।
FAQ
सिबिल खराब होने पर कौन सी बैंक लोन देती है?
सिबिल खराब होने पर कोई भी बैंक लोन नहीं देती है । फिर भी NBFC संस्था में आवेदन करने पर लोन का लाभ मिल सकता है ।
सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए?
सिबिल स्कोर 700 या इससे अधिक होना चाहिए ।
सिविल स्कोर चेक कैसे करे?
सिबिल की वेबसाइट www.cibil.com पर जाकर चेक कर सकते हैं ।
क्या हम आधार कार्ड से सिबिल स्कोर चेक कर सकते हैं?
जी हाँ, आप आधार कार्ड का उपयोग करके अपना सिबिल स्कोर चेक कर सकते हैं । कुछ क्रेडिट ब्यूरो आपको अपने आधार कार्ड नंबर का उपयोग करके अपनी पहचान सत्यापित करने की अनुमति देते हैं ।
ये भी जानिए:-
बैंक लोन कितने प्रकार के होते हैं?
बैंक लोन नहीं दे रहा है तो क्या करें?
क्रेडिट कार्ड से लोन कैसे मिलता है?
बैंक कितने परसेंट पर लोन देता है?
पर्सनल लोन कितने प्रकार के होते हैं?
पैन कार्ड पर कौन सी बैंक लोन दे रही है?
पैन कार्ड पर कितना लोन मिल सकता है?
SBI पर्सनल लोन कितना मिल सकता है?
Post a Comment