SBI पर्सनल लोन कितना मिल सकता है (SBI Personal Loan Kitna Mil Sakta Hai)

SBI पर्सनल लोन कितना मिल सकता है (SBI Personal Loan Kitna Mil Sakta Hai) अधिकांश लोग जानना चाहते हैं । जी हां, जैसा की हमलोगों को अच्छी तरह पता है कि, एसबीआई हमारे देश भारत का सबसे बड़ा और सबसे प्रसिद्ध सरकारी बैंकों में से एक है । वर्तमान समय में एसबीआई द्वारा कई प्रकार के लोन ऑफर किया जा रहा है । अगर आपको अपनी निजी कामों के लिए लोन की जरूरत है तो, एसबीआई से सस्ती दरों पर पर्सनल लोन का फायदा उठा सकते हैं । आईंये इस आर्टिकल में जानने की कोशिश करते हैं एसबीआई पर्सनल लोन कितना मिल सकता है? एसबीआई पर्सनल लोन की ब्याज दरें क्या है? और एसबीआई पर्सनल लोन के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?



SBI पर्सनल लोन कितना मिल सकता है (SBI Personal Loan Kitna Mil Sakta Hai)
SBI पर्सनल लोन कितना मिल सकता है (SBI Personal Loan Kitna Mil Sakta Hai)




SBI पर्सनल लोन कितना मिल सकता है?


एसबीआई पर्सनल लोन 15 लाख रूपए से लेकर 20 लाख रूपए तक मिल सकता है, जो की निम्नलिखित चिजों पर निर्भर करता है:-


1. अगर कोई व्यक्ति नौकरी करने की शुरुआत की है तो, उसे एसबीआई पर्सनल लोन 15 लाख रूपए तक मिल सकता है ।


2. अगर कोई व्यक्ति बहुत पहले से नौकरी कर रहा है तो, उसे एसबीआई पर्सनल लोन 20 लाख रूपए तक मिल सकता है ।


3. अगर किसी व्यक्ति का खूद का बिजनेस है तो, उसे एसबीआई पर्सनल लोन 30 लाख रूपए से लेकर 50 लाख रूपए तक मिल सकता है ।



SBI पर्सनल लोन की ब्याज दरें क्या है?


एसबीआई पर्सनल लोन की ब्याज दरें 11.05% से लेकर 12.75% तक प्रति वर्ष है, जिसे 6 महीने से लेकर 60 महीने की समय अवधि तक में चुकाया जा सकता है । एसबीआई पर्सनल लोन की ब्याज दर विभिन्न कारको पर भी तय किया जाता है, जो की निम्नलिखित प्रकार है:-


1. क्रेडिट स्कोर पर 

2. क्रेडिट हिस्ट्री पर 

3. वर्तमान क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेश्यो पर 

4. कंपनी और एंप्लॉयमेंट हिस्ट्री पर 

5. आय पर 

6. बैंक स्टेटमेंट पर



SBI पर्सनल लोन के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?


1. भारतीय नागरिक होना आवश्यक है ।

2. आयु 21 से लेकर 58 वर्ष होनी चाहिए ।

3. सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त दस्तावेज चाहिए ।

4. दो साल का आयकर रिटर्न या फॉर्म 16 होना चाहिए ।

5. न्यूनतम मासिक आय 15,000 रुपये होनी चाहिए ।

6. तीन माह का बैंक स्टेटमेंट होना चाहिए ।

7. आवेदक के पास आय का कोई जरिया होना चाहिए ।



SBI पर्सनल लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज कौन-कौन चाहिए?


एसबीआई पर्सनल लोन लेने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज होना अनिवार्य है:-


1. आधार और पैन कार्ड

2. फोटो और सिग्नेचर

3. प्रोसेसिंग फीस चेक

4. वेतन पर्ची और बैंक स्टेटमेंट

5. आईटीआर रिटर्न फार्म 16



एसबीआई पर्सनल लोन कैसे ले सकते हैं?


एसबीआई पर्सनल लोन के लिए नज़दीकी बैंक शाखा से संपर्क कर सकते हैं । या इसके ऑफिशियल बेवसाइट या योनो ऐप के जरिए ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं ।



FAQ


एसबीआई कितने पर्सेंट पर लोन देता है?


एसबीआई 11.05 से लेकर 12.75 पर्सेंट पर लोन देता है।



एसबीआई पर्सनल लोन लेने के लिए न्यूनतम क्रेडिट स्कोर कितनी होनी चाहिए?


एसबीआई पर्सनल लोन लेने के लिए न्यूनतम क्रेडिट स्कोर निर्धारित नही की गई है । अगर आपका क्रेडिट स्कोर 750 है तो कम ब्याज दर पर लोन मिल सकता है । 



एसबीआई पर्सनल लोन लेने के लिए न्यूनतम सैलरी कितनी होनी चाहिए?


एसबीआई पर्सनल लोन लेने के लिए न्यूनतम सैलरी 15000 रूपए होनी चाहिए ।



वेतन खाते के लिए भारतीय स्टेट बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दर क्या है?


वेतन खाते के लिए भारतीय स्टेट बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दर 11.05% से लेकर 12.75% तक प्रति वर्ष है ।



मैं अपने एसबीआई लोन पात्रता की जांच कैसे कर सकता हूं?


एसबीआई लोन पात्रता की जांच करने के लिए 567676 पर 'PAPL####' (यहां #### आपके एसबीआई सेविंग अकाउंट नंबर की अंतिम 4 डिजिट होंगी) एसएमएस कर सकते हैं ।



ये भी जानिए:-


बैंक लोन कितने प्रकार के होते हैं?

बैंक लोन नहीं दे रहा है तो क्या करें?

क्रेडिट कार्ड से लोन कैसे मिलता है?

बैंक कितने परसेंट पर लोन देता है?

पर्सनल लोन कितने प्रकार के होते हैं?

पर्सनल लोन कितना मिल सकता है?

पैन कार्ड पर कौन सी बैंक लोन दे रही है?

पैन कार्ड पर कितना लोन मिल सकता है?

आधार कार्ड पर कौन सी बैंक लोन दे रही है?

आधार कार्ड पर कितना लोन मिल सकता है?

पर्सनल लोन के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

सबसे सस्ता पर्सनल लोन किस बैंक का है?

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post