सबसे सस्ता पर्सनल लोन किस बैंक का है?

सबसे सस्ता पर्सनल लोन किस बैंक का है (Sabse Sasta Personal Loan Kis Bank Ka Hai) अधिकांश लोग जानना चाहते हैं । क्योंकि कभी ना कभी हरेक व्यक्ति को अपनी निजी कामों की पूर्ती के लिए पैसों की आवश्यकता पड़ ही जाती है । यदि जरूरत के समय पैसों की जुगाड़ ना होने के स्थिति में लोन ही एकमात्र विकल्प बच जाता है । ऐसे में व्यक्ति सस्ती पर्सनल लोन की तलाश करने लगते हैं । अगर आपको लोन की शक्त जरूरत है और कम ब्याज दर पर बैंक से सस्ता पर्सनल लोन लेना चाह रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए बेहद ही महत्वपूर्ण है, इस आर्टिकल में जानकारी मौजूद है सबसे कम ब्याज दर पर लोन कौन सी बैंक दे रही है



सबसे सस्ता पर्सनल लोन किस बैंक का है?
सबसे सस्ता पर्सनल लोन किस बैंक का है?




सबसे सस्ता पर्सनल लोन किस बैंक का है 2023


सबसे सस्ता पर्सनल लोन बैंक लिस्ट और उसकी ब्याज दर प्रति वर्ष निम्नलिखित प्रकार है:-


1. सेंट्रल बैंक - 7.20% से 8.70% तक


2. स्टेट बैंक - 9.60% से 15.65% तक


3. सिटी बैंक - 9.99% से 16.49% तक


4. कोटक महिंद्रा - 10.25% से शुरू


5. एचडीएफसी बैंक - 9.75% से 15% तक


6. बड़ौदा बैंक - 10.75% से 12.75% तक


7. आईडीएफसी - 12% से 26% तक


8. आईडीबीआई - 11.5% तक


9. टाटा कैपिटल - 10.99% तक


10. सिटी यूनियन बैंक - 11.25 तक


(नोट:- बैंक अपनी ब्याज दरों में निरंतर बदलाव करते रहती है, मौजूदा ब्याज दर जानने के लिए बैंक के ऑफिशियल बेवसाइट पर अवश्य जायें)



FAQ


कौन-सा बैंक सबसे कम ब्याज दरों पर पर्सनल लोन प्रदान करता है?


वर्तमान समय में सबसे कम ब्याज दर पर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के अलावा कई अन्य बैंक पर्सनल लोन प्रदान करती है । लेकिन याद रखने योग्य बाते ये है कि समय-समय पर सभी बैंक अपनी ब्याज दरों में बदलाव करते रहती है । वर्तमान स्थिति को जानने के लिए बैंक के वेबसाइट पर अवश्य जायें ।



सबसे जल्दी कौन सा बैंक लोन देता है?


सबसे जल्दी सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया लोन देता है ।



सबसे कम ब्याज दर पर लोन कौन सी बैंक दे रही है?


सबसे कम ब्याज दर पर लोन सेंट्रल बैंक दे रही है ।



सस्ती ब्याज दर पर पर्सनल लोन कैसे लें?


भारत में लोन प्रदान करने वाली कई प्रकार के वित्तीय संस्थाएँ है, जहां से सस्ती ब्याज दर पर पर्सनल लोन ले सकते हैं ।



सबसे सस्ती ब्याज दर पर लोन लेने के लिए क्या करना होगा?


सबसे सस्ती ब्याज दर पर लोन लेने के लिए क्रेडिट स्कोर और बैंकिंग हिस्ट्री को बेहतर करना होगा ।



ये भी जानिए:-


बैंक लोन कितने प्रकार के होते हैं?

बैंक लोन नहीं दे रहा है तो क्या करें?

क्रेडिट कार्ड से लोन कैसे मिलता है?

बैंक कितने परसेंट पर लोन देता है?

पर्सनल लोन कितने प्रकार के होते हैं?

पर्सनल लोन कितना मिल सकता है?

पैन कार्ड पर कौन सी बैंक लोन दे रही है?

पैन कार्ड पर कितना लोन मिल सकता है?

आधार कार्ड पर कौन सी बैंक लोन दे रही है?

आधार कार्ड पर कितना लोन मिल सकता है?

पर्सनल लोन के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post