पर्सनल लोन लेने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए

पर्सनल लोन लेने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए इसके बारे में बात किया जाए तो, पर्सनल लोन बैंक या लोन प्रदान करने वाली अन्य वित्तीय संस्थानो द्वारा योग्य व्यक्ति को उसकी निजी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए दिया जाता है । पर्सनल लोन की सबसे अच्छी बात ये है कि इसके लिए किसी भी प्रकार की चीज़े गिरवी रखने की आवश्यकता नहीं पड़ती है । पर्सनल लोन व्यक्ति की आयु, मासिक इनकम, दस्तावेजों के आधार पर लोन राशि और उसपर लगने वाला ब्याज दर एवं लोन भुगतान की अवधि तय होती है । पर्सनल लोन का लाभ लेने वाले व्यक्ति की न्यूनतम और अधिकतम उम्र 21 से लेकर 60 के बीच होना चाहिए । हालांकि पर्सनल लोन की योग्यता एवं शर्तें सभी बैंकों में अलग-अलग हो सकते हैं । नीचे उन दस्तावेज़ों की जानकारी दी गई है, जो कि लोन देने वाली कुछ प्रमुख वित्तीय संस्थानों द्वारा मांगे जाते हैं । 



पर्सनल लोन लेने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए
पर्सनल लोन लेने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए




पर्सनल लोन लेने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?


नौकरी करने वाले व्यक्तियों के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट


1. पहचान प्रमाण पत्र (जैसे कि आधार कार्ड, पैन कार्ड पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड, कर्मचारी आईडी, बैंक पासबुक, राशन पत्रिका में से कोई एक दस्तावेज)


2. पता प्रमाण पत्र (टेलीफोन, बिजली, पानी, गैस, पासपोर्ट, राशन कार्ड, वोटर कार्ड, एलआईसी पाॅलिशी रशीद, बैंक पासबुक, बैंक स्टेटमेंट में से कोई एक दस्तावेज)


3. निवास स्वामित्व प्रमाण पत्र (जैसे कि संपत्ति के दस्तावेज, मेंटीनेंस बिल, बिजली का बिल में से कोई एक दस्तावेज)


4. आय प्रमाण पत्र (जैसे कि सैलरी स्लिप, बैंक स्टेटमेंट, पासबुक, सैलरी हाइक या प्रमोशन लेटर, नियोक्ता/कम्पनी से प्रमाणित पत्र में से कोई एक दस्तावेज)


5. टैक्स का भुगतान प्रमाण पत्र (जैसे कि फार्म 16, इनकम टैक्स रिटर्न 2 साल के लिए)


6. नौकरी प्रमाण पत्र (वर्तमान इम्लॉयमेंट सर्टिफिकेट, एक्सपीरियंस लेटर पिछले नौकरी प्रमाण पत्र या ज्वॉइनिंग लेटर और रिलीविंग लेटर सहित)


7. आवेदन का पासपोर्ट साइज़, रंगीन फोटो ।



स्व-रोजगार व्यक्तियों के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट


1. पहचान प्रमाण पत्र (जैसे कि आधार कार्ड, पैन कार्ड पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड, कर्मचारी आईडी, बैंक पासबुक, राशन पत्रिका में से कोई एक दस्तावेज)


2. पता प्रमाण पत्र (टेलीफोन, बिजली, पानी, गैस, पासपोर्ट, राशन कार्ड, वोटर कार्ड, एलआईसी पाॅलिशी रशीद, बैंक पासबुक, बैंक स्टेटमेंट में से कोई एक दस्तावेज)


3. निवास स्वामित्व प्रमाण (जैसे कि संपत्ति के दस्तावेज बिजली का बिल, रखरखाव का बिल इनमे से कोई एक)


4. कार्यालय का पता और स्वामित्व प्रमाण (जैसे कि संपत्ति के दस्तावेज, बिजली का बिल, मेंटीनेंस बिल कोई एक)


5. व्यावसाय चलने का प्रमाण (जैसे कि सेल्स एग्रीमेंट, सारल कॉपी 3 साल पुरानी, टैक्स रजिस्ट्रेशन, कंपनी रजिस्ट्रेशन लाइसेंस में से कोई एक)


6. इनकम प्रमाण पत्र (पिछले 2 वर्षों में चार्टर्ड एकाउंटेंट द्वारा वैरीफाइड इनकम कैल्कुलेशन के साथ आवेदक का ITR, ऑडिट की हुई बैलेंस शीट और टैक्स ऑडिट रिपोर्ट सहित लाभ और हानि खाते आदी में से कोई एक)


7. पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो ।



FAQ 


पर्सनल लोन में क्या क्या दस्तावेज लगते हैं?


पर्सनल लोन में पहचान प्रमाण, पता का प्रमाण, आय प्रमाण आदि दस्तावेज लगते हैं ।



गरीब आदमी को लोन कैसे मिल सकता है?


गरीब आदमी को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लोन मिल सकता है ।



पर्सनल लोन लेने के लिए सबसे अच्छी बैंक कौनसी है?


पर्सनल लोन के लिए अपनी जरूरत और आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए बैंक को चुन सकते हैं । जैसे की बैंक के ब्याज दर, लोन की अवधि, लोन राशि और लोन वसूली की शर्तों को ध्यान में रखना चाहिए ।



बैंक से पर्सनल लोन कितने दिन में पास हो जाता है?


बैंक से पर्सनल लोन 02 से 07 दिनों के भीतर पास हो जाता है ।



ये भी जानिए:-


बैंक लोन कितने प्रकार के होते हैं?

बैंक लोन नहीं दे रहा है तो क्या करें?

क्रेडिट कार्ड से लोन कैसे मिलता है?

बैंक कितने परसेंट पर लोन देता है?

पर्सनल लोन कितने प्रकार के होते हैं?

क्रेडिट कार्ड की लिमिट कितनी होती है?

क्रेडिट कार्ड से क्या क्या खरीद सकते हैं?

पैन कार्ड पर कौन सी बैंक लोन दे रही है?

आधार कार्ड पर कौन सी बैंक लोन दे रही है?

आधार कार्ड पर कितना लोन मिल सकता है?

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post