भारत में बैंक की स्थापना कब हुई

भारत में बैंक की स्थापना कब हुई Bharat Mein Bank Ki Sthapna Kab Hui इसपर बात किया जाए तो, भारत में सबसे पहला बैंक की स्थापना ब्रिटिश शासन काल के समय 1770 में हुई थी, जिसका नाम 'बैंक ऑफ हिन्दुस्तान' था । बैंक ऑफ हिन्दुस्तान को कलकत्ता में स्थापित किया गया था । परंतु सुचारु रूप से नहीं चल पाने के कारण इसका परिचालन 1832 में बंद कर दिया । हालाँकि आज़ादी से पहले भारत में 600 से अधिक बैंक पंजीकृत किए गए, परंतु उनमें से कुछ ही बैंक अपने कार्य में सफलता बरकरार रख पाए । तथा आज़ादी के बाद भी कई बैंकों की स्थापना हुई । जिनमें से कुछ बैंक पूर्णत: बंद हो गए और कुछ बैंक आज हमलोगों को बेहतरीन बैंकिंग सुविधाए दे रही है । चलिए बिना देर किए भारत में सभी बैंकों की स्थापना कब हुई जान लेते हैं । 



भारत में बैंक की स्थापना कब हुई
भारत में बैंक की स्थापना कब हुई




भारत में बैंकों की स्थापना कब हुई?


भारत में बैंक की स्थापना निम्नलिखित वर्ष में हुई:-


भारतीय रिज़र्व बैंक - (1935)


भारतीय स्टेट बैंक -  (1955)


सेन्ट्रल बैंक - (1911)


यूनियन बैंक - (1919)


यूको बैंक - (1943)


केनरा बैंक - (1906)


बड़ौदा बैंक - (1908)


इंडियन बैंक - (1907)


बैंक ऑफ इंडिया - (1906)


बैंक ऑफ महाराष्ट्रा - (1935)


पंजाब नेशनल बैंक - (1894)


पंजाब एंड सिंद बैंक - (1908)


इंडियन ओवरसीज बैंक - (1937)


आईसीआईसीआई बैंक - (1994)


ऐक्सिस बैंक - (1993)


बंधन बैंक - (2001)


आईडीबीआई बैंक  - (1964)


सिटी यूनियन बैंक - (1904)


डीसीबी बैंक - (1995)


धनलक्ष्मी  बैंक - (1927)


फेडरल बैंक - (1931)


एचडीएफसी बैंक - (1994)


इंडसइंड बैंक - (1994)


आईडीएफसी बैंक - (2015)


येस बैंक - (2004)


कर्नाटका बैंक - (1924)


करूर वैश्य बैंक - (1916)


साउथ इंडियन बैंक - (1929)


लक्ष्मी विलास बैंक - (1926)


नैनीताल बैंक - (1922)


आरबीएल बैंक - (1943)


कोटक महिंद्रा बैंक - (2003)


तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक - (1921)


जम्मू एंड कश्मीर बैंक - (1938)


कैथोलिक सीरियन बैंक - (1920)



FAQ


भारत में पहला बैंक कब खुला था?


भारत में पहला बैंक 1770 में खुला था ।



रिज़र्व बैंक की स्थापना कब हुई?


रिज़र्व बैंक की स्थापना 01 अप्रैल 1935 में हुई थी ।



स्टेट बैंक की स्थापना कब हुई?


स्टेट बैंक की स्थापना 01 जुलाई 1955 में हुई थी ।



भारत का प्रथम बैंक कौन सा था?


भारत का प्रथम बैंक 'बैंक ऑफ हिन्दुस्तान' था ।



ये भी जानिए:-


भारत में कुल कितने पेमेंट बैंक है?

भारत में कुल कितने प्राइवेट बैंक है?

भारत में कुल कितने सरकारी बैंक है?

भारत में कुल कितने विदेशी बैंक है?

भारत में कुल कितने ग्रामीण बैंक है?

भारत में कितने स्माॅल फाइनेंस बैंक है?

भारत में कुल कितने राष्ट्रीयकृत बैंक है?

भारत में कुल कितने सहकारी बैंक है?

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post