बैंक से चेक बुक कैसे प्राप्त करें (Bank Se Cheque Book Kaise Prapt Kare) जानने आये हैं तो शायद आपको पता चल गया होगा कि, चेक बुक एक तरह का राशि का भुगतान करने का साधन है, जिसके जरिए बिना कैश के चेक से भुगतान किया जा सकता है । यदि आप चेक बुक प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कई सारे तरीके जानने को मिल जाएगें । लेकिन आज हम इस आर्टिकल में कुछ प्रमुख तरीकों के बारे में बताएंगे, जिसके बाद आप बड़े ही आसानी से चेक बुक प्राप्त कर सकते हैं । जी हां, अगर आपको चेक बुक अप्लाई करना है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े ।
![]() |
बैंक से चेक बुक कैसे प्राप्त करें (Bank Se Cheque Book Kaise Prapt Kare) |
बैंक से चेक बुक कैसे प्राप्त करें?
बैंक से चेक बुक प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित तरीकों का प्रयोग करें-
1. बैंक शाखा से चेक बुक प्राप्त करें
बैंक शाखा में जाकर आवेदन फॉर्म के माध्यम से चेक बुक के लिए अप्लाई कर सकते हैं । लेकिन इसके लिए बैंक शाखा में खाता होना आवश्यक है ।
2. एटीएम मशीन से चेक बुक प्राप्त करें
अगर आप अपने खाता के लिए एटीएम कार्ड का उपयोग कर रहें हैं तो, अपने बैंक के एटीएम मशीन से चेक बुक के लिए आवेदन कर सकते हैं ।
3. नेटबैंकिंग से चेक बुक प्राप्त करें
अगर आप बैंक के मोबाइल बैंकिंग ऐप या नेटबैंकिंग का इस्तेमाल कर रहें हैं तो, इसके माध्यम से दो मिनट में चेक बुक के लिए अप्लाई कर सकते हैं ।
FAQ
बैंक से चेक बुक लेने के लिए क्या करना होगा?
चेक बुक लेने के लिए बैंक में खाता खुलवाना होगा । जिसके बाद चेक बुक के लिए आवेदन कर सकते हैं ।
चेक बुक शुल्क कितना है?
25 पेज की चेक बुक शुल्क 75 से 100 रूपए तक है, हालांकि कुछ बैंक 25 चेक के पेज फ्री में हर साल देता है।
चेक बुक के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?
चेक बुक के लिए आवेदन फॉर्म, आधार कार्ड और बैंक पासबुक का फोटो काॅपी चाहिए ।
1 दिन में चेक बुक कैसे प्राप्त करें
चेक बुक आवेदन के बाद बैंक पोस्ट ऑफिस के जरिए एड्रेस पर भेजती है । जिसे मिलने में 3 से 5 दिन लग जाते हैं । हालाँकि कुछ नये प्राइवेट बैंकों में खाता खुलवाते ही 1 दिन में चेक बुक दे सकती है ।
SBI से चेक बुक कैसे प्राप्त करें ऑनलाइन
एसबीआई से चेक बुक ऑनलाइन योनो ऐप के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं ।
चेक बुक कितने दिन में मिल जाता है?
चेक बुक 3 से 5 दिन में डाल के माध्यम से मिल जाता है ।
ये भी जानिए:-
चेक कितने दिन में क्लियर होता है?
बैंक चेक की वैधता कितनी होती है?
चेक से कितना पैसा निकाल सकते है?
अधिकतम राशि का चेक कितना होता है?
Post a Comment