इनकम टैक्स कितने पर लगता है (Income Tax Kitne Par Lagta Hai) जानने आये हैं तो आपका स्वागत है । दोस्तों हमारें देश भारत में नौकरी, व्यवसाय या अन्य स्रोत से आमदनी करने वाले प्रत्येक नागरिकों को टैक्स चुकाना जरूरी है । भारत में टैक्स छूट केवल उन्ही लोगों को है, जो लोग टैक्स के दायरे में नही आते हैं । आईंये इस लेख में विस्तारपूर्वक जानते है हमारे देश भारत में कितने इनकम पर टैक्स लगता है यानि भारत सरकार द्वारा निर्धारित टैक्स स्लैब से समझने की कोशिश करते हैं टैक्स छूट या टैक्स देनदारी कितने पर है ।
इनकम टैक्स कितने पर लगता है? |
इनकम टैक्स कितने पर लगता है 2023-24
सालाना इनकम पर लगने वाले टैक्स निम्नलिखित प्रकार है:-
नया इनकम टैक्स स्लैब 2023-24
आय नई दर
0 से 3 लाख तक शून्य
3 से 6 लाख तक 05%
6 से 9 लाख तक 15000+10%
9 से 12 लाख तक 45000+15%
12 से 15 लाख तक 20%
15 लाख से अधिक 150000+30%
इनकम टैक्स स्लैब 2023-24 को समझे
टैक्स स्लैब के मुताबिक एक वित्तीय वर्ष में तीन लाख रूपए तक की आय पर टैक्स नही लगेगा ।
जिन लोगों की आय सालाना 3 से 6 लाख रूपय है, उनको 5 फीसदी टैक्स देना पड़ेगा ।
जिन टैक्सपेयर्स की आय 6 से 9 लाख रुपय सालाना है, उनको 15000 रूपए + 10% का टैक्स चुकाना होगा ।
सालाना 9 से 12 लाख रुपये की आय वाले लोगों को 45000 रूपए + 15% प्रतिशत टैक्स देना लगेगा ।
जिनकी आय सालाना 12 से 15 लाख रुपये है, उनकी आय पर 20 प्रतिशत की टैक्स लगेगा ।
15 लाख रूपए से अधिक आमदनी वालों को 150,000 रुपये + 30% प्रतिशत तक टैक्स देना होगा ।
ये भी जानिए:--
घर में कितना पैसा रख सकते हैं?
बैंक में कितना पैसा रख सकते हैं?
चेक कितने दिन में क्लियर होता है?
बैंक चेक की वैधता कितनी होती है?
चेक से कितना पैसा निकाल सकते है?
अधिकतम राशि का चेक कितना होता है?
Post a Comment