पंजाब एंड सिंध बैंक बैलेंस चेक नंबर (Punjab And Sind Bank Balance Check Number) से कोई भी खाताधारक मिनटों में अपने खाता की बैलेंस देख सकता है । जी हाँ अगर आप पंजाब एंड सिंध बैंक के खाताधारक हैं, तो अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से पंजाब एंड सिंध बैंक के 07039035156 पर मिस्ड कॉल देकर अपने खाते की शेष राशि के बारें में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, अर्थात अपने बैंक खाते से लिंक मोबाइल नंबर से पंजाब एंड सिंध बैंक का बैलेंस चेक करने वाला नंबर 07039035156 पर काॅल करेगें तो कुछ ही सेकेंडो में फोन डिस्कनेक्ट होने के बाद आपके मोबाइल फोन पर एक एसएमएस आएगा, जिसमें आपके खाते का टोटल बैलेंस देखने को मिल जाएगा । और पांच लेन-देन विवरण जानने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से पंजाब एंड सिंध बैंक मिनी स्टेटमेंट नंबर 9773056161 या 8082656161 पर मैसेज करना होगा, यानि पंजीकृत मोबाइल से पीटीएक्सएन <स्पेस> <खाता-नंबर> <स्पेस> <एसएमएस-बैंकिंग-पासवर्ड> टाईप करके 9773056161 या 8082656161 भेज सकते हैं ।



पंजाब एंड सिंध बैंक बैलेंस चेक नंबर (Punjab And Sind Bank Balance Check Number)
पंजाब एंड सिंध बैंक बैलेंस चेक नंबर (Punjab And Sind Bank Balance Check Number)




FAQ


1. पंजाब एंड सिंध बैंक का बैलेंस चेक करने का नंबर क्या है?


पंजाब एंड सिंध बैंक का बैलेंस चेक करने का नंबर 07039035156 है ।



2. पंजाब एंड सिंध बैंक मिनी स्टेटमेंट नंबर क्या है?


पंजाब एंड सिंध बैंक मिनी स्टेटमेंट नंबर 9773056161 और 8082656161 है ।



3. पंजाब एंड सिंध बैंक हेल्पलाइन नंबर क्या है?


पंजाब एंड सिंध बैंक का हेल्पलाइन नंबर 18004198300 है ।



ये भी जानिए:-


स्टेट बैंक बैलेंस चेक मोबाइल नंबर

बड़ौदा बैंक बैलेंस चेक मोबाइल नंबर

केनरा बैंक बैलेंस चेक मोबाइल नंबर

इंडियन बैंक बैलेंस चेक मोबाइल नंबर

इंडियन ओवरसीज बैंक बैलेंस चेक नंबर

बैंक ऑफ इंडिया बैलेंस चेक मोबाइल नंबर

पंजाब नेशनल बैंक बैलेंस चेक मोबाइल नंबर

किसी भी बैंक में कितने पैसे पर टैक्स लगता है?

बैंक में हस्ताक्षर न मिलने पर क्या करना चाहिए?

Post a Comment