किस बैंक का विलय किस बैंक में हुआ (Kis Bank Ka Vilay Kis Bank Mein Hua) इसके बारें में प्रत्येक भारतीय को अवश्य जानना चाहिए, क्योंकि हाल ही के कुछ वर्षों में भारत सरकार द्वारा देश की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए कई सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को एक-दूसरे में मर्ज करने का फैसला लिया गया था । बैंकों के विलय के संदर्भ में भारत सरकार का कहना था कि इससे बैंक मजबूत होगें प्रतिस्पर्धा में कार्य करेगी, जिससे देश के आर्थिक विकास में गति मिलेगी । आईंये बिना देर किए जानते है कौन सा बैंक किस बैंक में विलय हुआ है? यानी बैंकों के विलय की सूची के साथ-साथ अभी भारत में कुल कितने सरकारी बैंक मौजूद है इसके बारें में भी जानेंगे ।




किस बैंक का विलय किस बैंक में हुआ?
किस बैंक का विलय किस बैंक में हुआ?



FAQ


1. इलाहाबाद बैंक का विलय किस बैंक में हुआ?


इलाहाबाद बैंक का विलय इंडियन बैंक के साथ हुआ है ।


2. केनरा बैंक का विलय किस बैंक में हुआ?


केनरा बैंक का विलय किसी बैंक में नही हुआ है, परंतु 01 अप्रैल 2020 को सिंडिकेट बैंक का विलय केनरा बैंक में हुआ है ।


3. इंडियन ओवरसीज बैंक का विलय किस बैंक में हुआ?


इंडियन ओवरसीज बैंक का विलय किसी बैंक में नही हुआ है ।


4. बैंक ऑफ़ इंडिया का विलय किस बैंक में हुआ?


बैंक ऑफ इंडिया का विलय भी किसी बैंक में नही हुआ है ।


5. इंडियन बैंक का विलय किस बैंक में हुआ?


इंडियन बैंक का विलय किसी बैंक में नही हुआ हैं, लेकिन इसमें इलाहाबाद बैंक का विलय हुआ है ।


6. सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया का विलय किस बैंक में हुआ?


सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का विलय किसी बैंक के साथ नही हुआ है ।


7. यूको बैंक का मर्ज किस बैंक में हुआ है?


यूको बैंक को किसी भी बैंक में मर्ज नही किया गया है ।


8. देना बैंक का का विलय किस बैंक में हुआ?


देना बैंक का विलय बैंक ऑफ बड़ौदा में हुआ है ।


9. विजया बैंक का विलय किस बैंक में हुआ?


विजया बैंक का विलय भी बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ हुआ है ।


10. यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया का विलय किस बैंक में हुआ?


यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया का विलय पंजाब नेशनल बैंक में हुआ है ।


11. पंजाब नेशनल बैंक का विलय किस बैंक में हुआ?


पंजाब नेशनल बैंक का विलय किसी बैंक में नही हुआ है, लेकिन पंजाब नेशनल बैंक में ऑरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया विलय हुआ है ।


12. बैंक ऑफ बड़ौदा का विलय किस बैंक में हुआ?


बैंक ऑफ बड़ौदा का विलय किसी भी बैंक के साथ नही हुआ है, मगर बैंक ऑफ बड़ौदा में देना बैंक और विजया बैंक का विलय हुआ है ।


13. बैंक ऑफ महाराष्ट्र का विलय किस बैंक में हुआ?


बैंक ऑफ महाराष्ट्र का विलय किसी बैंक में नही हुआ ।


14. आंध्रा बैंक का विलय किस बैंक में हुआ?


आंध्रा बैंक का विलय यूनियन बैंक में हुआ है ।


15. पंजाब एंड सिंध बैंक का विलय किस बैंक में हुआ?


पंजाब एंड सिंध बैंक का विलय किसी बैंक में नही हुआ ।


16. न्यू बैंक ऑफ इंडिया का विलय किस बैंक में हुआ?


न्यू बैंक ऑफ इंडिया का विलय 2017 में भारतीय स्टेट बैंक के साथ हुआ है ।


17. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का विलय किस बैंक में हुआ?


यूनियन बैंक का विलय किसी बैंक में नही हुआ, लेकिन इस बैंक के साथ आंध्रा और कार्पोरेशन बैंक का विलय हुआ है ।


18. ओरिएंटल बैंक ऑफ इंडिया का विलय किस बैंक में हुआ है?


ओरिएंटल बैंक का विलय पंजाब नेशनल बैंक में हुआ है ।


19. सिंडिकेट बैंक का विलय किस बैंक में हुआ है?


सिंडिकेट बैंक का विलय केनरा बैंक में हुआ है ।


20. कारपोरेशन बैंक का विलय किस बैंक में हुआ?


कारपोरेशन बैंक का विलय यूनियन बैंक में हुआ है ।




विलय से पहले बैंकों की सूची


1. भारतीय स्टेट बैंक

2. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया

3. बैंक ऑफ इंडिया 

4. पंजाब नेशनल बैंक

5. बैंक ऑफ बड़ौदा

6. देना बैंक

7. यूको बैंक 

8. केनरा बैंक

9. यूनाइटेड बैंक 

10. सिंडिकेट बैंक

11. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 

12. इलाहाबाद बैंक

13. इंडियन बैंक 

14. इंडियन ओवरसीज बैंक 

15. बैंक ऑफ महाराष्ट्र 

16. आंध्रा बैंक 

17. कारपोरेशन बैंक 

18. न्यू बैंक ऑफ इंडिया

19. ओरिएंटल बैंक ऑफ इंडिया

20. पंजाब एंड सिंध बैंक

21. विजया बैंक


विलय के बाद बैंकों की सूची


1. भारतीय स्टेट बैंक 

2. पंजाब नेशनल बैंक 

3. बैंक ऑफ बड़ौदा

4. केनरा बैंक 

5. यूनियन बैंक 

6. इंडियन बैंक 

7. बैंक ऑफ इंडिया

8. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 

9. इंडियन ओवरसीज बैंक 

10. पंजाब एंड सिंध बैंक 

11. बैंक ऑफ महाराष्ट्र

12. यूको बैंक



ये भी जानिए:-


स्टेट बैंक बैलेंस चेक मोबाइल नंबर

केनरा बैंक बैलेंस चेक मोबाइल नंबर

बड़ौदा बैंक बैलेंस चेक मोबाइल नंबर

इंडियन बैंक बैलेंस चेक मोबाइल नंबर

इंडियन ओवरसीज बैंक बैलेंस चेक नंबर

बैंक ऑफ इंडिया बैलेंस चेक मोबाइल नंबर

पंजाब नेशनल बैंक बैलेंस चेक मोबाइल नंबर

किसी भी बैंक में कितने पैसे पर टैक्स लगता है?

बैंक में हस्ताक्षर न मिलने पर क्या करना चाहिए?

Post a Comment