इंडियन ओवरसीज बैंक बैलेंस चेक नंबर (Indian Overseas Bank Balance Check Number) से कोई भी खाताधारक घर बैठे बड़े ही आसानी से अपने खाता की जानकारी प्राप्त कर सकता है । जी हाँ अगर आप इंडियन ओवरसीज बैंक के खाताधारक हैं, तो अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से इंडियन ओवरसीज बैंक के 9210622122 पर मिस्ड कॉल देकर अपने खाते की शेष राशि के बारें में जान सकते हैं, अर्थात अपने बैंक खाते से लिंक मोबाइल नंबर से इंडियन ओवरसीज बैंक का बैलेंस चेक करने वाला नंबर 9210622122 पर काॅल करेगें तो कुछ ही सेकेंडो में फोन डिस्कनेक्ट होने के बाद एक एसएमएस आएगा, जिसमें आपके खाते का टोटल बैलेंस देखने को मिल जाएगा । एवं इंडियन ओवरसीज बैंक मिनी स्टेटमेंट नंबर 8424022122 है, जिसपर मिस्ड काॅल या “BAL<स्पेस>खाता संख्या के अंतिम 4 अंक” और 8424022122 नंबर पर मैसेज करने के उपरांत एक मैसेज मिलता है, जिसमें खाता के पांच लेन-देन की जानकारी देखा जा सकता है ।
इंडियन ओवरसीज बैंक बैलेंस चेक नंबर (Indian Overseas Bank Balance Check Number) |
FAQ
1. इंडियन ओवरसीज बैंक का बैलेंस चेक करने का नंबर क्या है?
इंडियन ओवरसीज बैंक का बैलेंस चेक करने का नंबर 9210622122 है ।
2. इंडियन ओवरसीज बैंक मिनी स्टेटमेंट नंबर क्या है?
इंडियन ओवरसीज बैंक मिनी स्टेटमेंट नंबर 8424022122 है ।
3. इंडियन ओवरसीज बैंक हेल्पलाइन नंबर क्या है?
इंडियन ओवरसीज बैंक हेल्पलाइन नंबर 18004254445 है ।
ये भी जानिए:-
स्टेट बैंक बैलेंस चेक मोबाइल नंबर
बड़ौदा बैंक बैलेंस चेक मोबाइल नंबर
इंडियन बैंक बैलेंस चेक मोबाइल नंबर
बैंक ऑफ इंडिया बैलेंस चेक मोबाइल नंबर
पंजाब नेशनल बैंक बैलेंस चेक मोबाइल नंबर
किसी भी बैंक में कितने पैसे पर टैक्स लगता है?
Post a Comment