केनरा बैंक बैलेंस चेक मोबाइल नंबर (Indian Bank Balance Check Mobile Number) से कोई भी खाताधारक घर बैठे बड़े ही आसानी से अपने खाता की जानकारी प्राप्त कर सकता है । जी हाँ अगर आप केनरा बैंक के खाताधारक हैं, तो अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से केनरा बैंक के 09015483483 पर मिस्ड कॉल देकर अपने खाते की शेष राशि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, अर्थात अपने बैंक खाते से लिंक मोबाइल नंबर से केनरा बैंक का बैलेंस चेक करने वाला नंबर 09015483483 पर काॅल करेगें तो कुछ ही सेकेंडो में फोन डिस्कनेक्ट होने के पश्चात मोबाइल पर एक एसएमएस आएगा, जिसमें आपके खाते का टोटल बैलेंस देखने को मिल जाएगा । एवं केनरा बैंक मिनी स्टेटमेंट नंबर 09015734734 है, जिसका उपयोग पांच लेन-देन देखने के लिए किया जा सकता है ।
केनरा बैंक बैलेंस चेक मोबाइल नंबर (Canara Bank Balance Check Mobile Number) |
FAQ
1. केनरा बैंक बैलेंस चेक मिस कॉल नंबर क्या है?
केनरा बैंक बैलेंस चेक मिस कॉल नंबर 09015483483 है ।
2. केनरा बैंक मिनी स्टेटमेंट नंबर क्या है?
केनरा बैंक मिनी स्टेटमेंट नंबर 09015734734 है ।
3. केनरा बैंक हेल्पलाइन नंबर क्या है?
केनरा बैंक हेल्पलाइन नंबर 18004250018 है ।
स्टेट बैंक बैलेंस चेक मोबाइल नंबर
बड़ौदा बैंक बैलेंस चेक मोबाइल नंबर
इंडियन बैंक बैलेंस चेक मोबाइल नंबर
इंडियन ओवरसीज बैंक बैलेंस चेक नंबर
बैंक ऑफ इंडिया बैलेंस चेक मोबाइल नंबर
पंजाब नेशनल बैंक बैलेंस चेक मोबाइल नंबर
किसी भी बैंक में कितने पैसे पर टैक्स लगता है?
Post a Comment