बैंक ऑफ महाराष्ट्र का मालिक कौन है (Bank Of Maharashtra Ka Malik Kaun Hai)

बैंक ऑफ महाराष्ट्र का मालिक कौन है (Bank Of Maharashtra Ka Malik Kaun Hai) जानने आये है तो आपका बहुत-बहुत स्वागत है, दोस्तों वर्तमान समय में बैंक ऑफ महाराष्ट्र एक सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है और इसका मालिक भारत सरकार है, लेकिन 19 जुलाई 1969 से पुर्व इसका मालिक निजी लोग थे, यानि संपष्ट रूप में बात किया जाए तो बैंक ऑफ महाराष्ट्र की शुरुआत एक प्राइवेट बैंक के रूप में 16 सितंबर 1935 को डी. के. साठे और वी. जी. काले द्वारा की गई थी, जो की 18 जुलाई 1969 तक निजी स्वामित्व वाला बैंक था, परंतु 19 जुलाई 1969 को भारतीय सरकार ने इसका राष्ट्रीयकरण यानि सरकारीकरण करने के उपरांत अपने नियंत्रण में ले लिया, जिसके बाद यह बैंक देश में अपना विस्तार बहुत तेजी से किया और इसकी सबसे अधिक शाखाए मुंबई, महाराष्ट्र में होने के साथ-साथ देश के विभिन्न राज्यों के शहरी क्षेत्र में उपस्थित है । अंतत: बैंक ऑफ महाराष्ट्र से संबंधित अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए संपूर्ण आर्टिकल को जरूर पढ़े ।




बैंक ऑफ महाराष्ट्र का मालिक कौन है (Bank Of Maharashtra Ka Malik Kaun Hai)
बैंक ऑफ महाराष्ट्र का मालिक कौन है (Bank Of Maharashtra Ka Malik Kaun Hai)




1. बैंक ऑफ महाराष्ट्र की स्थापना कब हुई?


बैंक ऑफ महाराष्ट्र की स्थापना 16 सितंबर 1935 में डी. के. साठे और वी. के. काले द्वारा की गई थी । 



2. बैंक ऑफ महाराष्ट्र के संस्थापक कौन है?


बैंक ऑफ महाराष्ट्र के संस्थापक डी. के. साठे और वी. के. काले है ।



3. बैंक ऑफ महाराष्ट्र का हेड ऑफिस कहाँ है?


बैंक ऑफ महाराष्ट्र का मुख्यालय देश के वित्तीय राजधानी मुबंई, महाराष्ट्र में स्थित है, और इसकी शाखाए देश के विभिन्न शहरों में उपस्थित है ।



4. बैंक ऑफ महाराष्ट्र सरकारी है या प्राइवेट?


बैंक ऑफ महाराष्ट्र एक सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है, यानि बैंक ऑफ महाराष्ट्र भारत का सरकारी बैंक है ।



5. बैंक ऑफ महाराष्ट्र किस देश का बैंक है?


बैंक ऑफ महाराष्ट्र स्वदेशी सरकारी बैंक है, और इस बैंक का मालिक भारत सरकार है । 



6. बैंक ऑफ महाराष्ट्र का सीईओ कौन है?



बैंक ऑफ महाराष्ट्र के सीईओ ए. एस. राजीव है, ये 2 दिसंबर 2018 से इस पद पर कार्य कर रहे है ।



7. बैंक ऑफ महाराष्ट्र का ओनर कौन है?


बैंक ऑफ महाराष्ट्र के ओनर भारत सरकार है, जो की 19 जुलाई 1969 से इस बैंक का ओनर बना हुआ है । 



8. भारत में बैंक ऑफ महाराष्ट्र की कितनी शाखाएं हैं?


मार्च 2022 के अनुसार भारत में बैंक ऑफ महाराष्ट्र की कुल शाखाए 2022 से अधिक है ।



9. बैंक ऑफ महाराष्ट्र में कुल कितने कर्मचारी कार्यरत है?


2020 के अनुसार बैंक ऑफ महाराष्ट्र में 13,048 से अधिक कर्मचारी काम कर रहे है ।



10. बैंक ऑफ महाराष्ट्र की कुल संपत्ति कितनी है?


2020 के मुताबिक बैंक ऑफ महाराष्ट्र की कुल संपत्ति 1.84 लाख करोड़ रूपए से अधिक है ।




ये भी जानिए:-


यस बैंक का मालिक कौन है?

यूको बैंक का मालिक कौन है?

बंधन बैंक का मालिक कौन है?

एक्सिस बैंक का मालिक कौन है?

इंडसइंड बैंक का मालिक कौन है?

एसबीआई बैंक का मालिक कौन है?

एचडीएफसी बैंक का मालिक कौन है?

कोटक महिंद्रा बैंक का मालिक कौन है?

पंजाब नेशनल बैंक का मालिक कौन है?

आईसीआईसीआई बैंक का मालिक कौन है?

1 Comments

  1. Anil Sharma
    Nadi ka pul jaswant Nagar Etawah

    ReplyDelete

Post a Comment

Post a Comment

Previous Post Next Post