पंजाब नेशनल बैंक का मालिक कौन है (Punjab National Bank Ka Malik Kaun Hai)

पंजाब नेशनल बैंक का मालिक कौन है (Punjab National Bank Ka Malik Kaun Hai) जानने आये है तो आपका बहुत-बहुत स्वागत है, दोस्तों पंजाब नेशनल बैंक के मालिक 19 जुलाई 1969 से वर्तमान समय तक भारत सरकार है, लेकिन इससे पहले यह बैंक प्राईवेट बैंक के रूप में कार्य कर रही थी, यानि संपष्ट रूप में बात किया जाए तो देश का बंटवारा होने से पुर्व 19 मई 1894 को लाला लाजपत राय और दयाल सिंह मजीठिया द्वारा पंजाब नेशनल बैंक की स्थापना लाहौर, पाकिस्तान में किया गया था, परंतु वर्ष 1947 में देश का बंटवारा के समय अपना कारोबार समेटकर हिन्दुस्तान का रूख करते हुए प्रधान कार्यालय लाहौर, पाकिस्तान से स्थानांतरित करके दिल्ली, हिन्दुस्तान चला आया, और कुछ वर्ष बाद 19 जुलाई 1969 में भारतीय सरकार द्वारा इस बैंक का राष्ट्रीयकरण यानि सरकारीकरण किया गया, जिसके बाद से पंजाब नेशनल बैंक का मालिक भारत सरकार है । अंतत: पंजाब नेशनल बैंक से संबंधित अधिक जानकारी के लिए संपूर्ण आर्टिकल को अवश्य पढ़े ।




पंजाब नेशनल बैंक का मालिक कौन है (Punjab National Bank Ka Malik Kaun Hai)
पंजाब नेशनल बैंक का मालिक कौन है (Punjab National Bank Ka Malik Kaun Hai)




1. PNB का फुलफॉर्म क्या है?


पीएनबी का फुलफॉर्म 'पंजाब नेशनल बैंक' है ।


2. पंजाब नेशनल बैंक की स्थापना कब हुई?


पंजाब नेशनल बैंक की स्थापना 19 मई 1894 को लाहौर, पाकिस्तान हुआ था ।



3. पंजाब नेशनल बैंक के संस्थापक कौन है?


पंजाब बैंक के संस्थापक लाला लाजपत राय, दयाल सिंह मजीठिया एवं अन्य लोग भी है ।



4. पंजाब नेशनल बैंक का हेड ऑफिस कहाँ है?


पंजाब नेशनल बैंक का मुख्यालय दिल्ली, भारत में स्थित है और इसकी शाखाए पुरी देश में उपस्थित है ।



5. पंजाब नेशनल बैंक सरकारी है या प्राइवेट?


पंजाब नेशनल बैंक एक सरकारी क्षेत्र का बैंक है, जिसकी शुरुआत लाला लाजपत राय और दयाल सिंह मजीठिया ने वर्ष 1895 में की थी ।



6. पंजाब नेशनल बैंक किस देश का बैंक है?


पंजाब नेशनल बैंक एक स्वदेशी सरकारी बैंक है, और इस बैंक का फाउंडर दयाल सिंह मजीठिया है । 



7. पंजाब नेशनल बैंक का राष्ट्रीयकरण कब हुआ?


इस बैंक का राष्ट्रीयकरण 19 जुलाई 1969 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा किया गया था ।



8. पंजाब नेशनल बैंक का सीईओ कौन है?



पंजाब नेशनल बैंक के सीईओ अतुल कुमार गोयल है और ये 1 फरवरी 2022 से इस पद पर तैनात है ।



9. पंजाब नेशनल बैंक का ओनर कौन है?


पंजाब नेशनल बैंक के ओनर भारत सरकार है, और इसकी शुरुआत लाला लाजपत राय, दयाल सिंह मजीठिया एवं अन्य लोगों ने की थी ।



10. भारत में पंजाब नेशनल बैंक की कितनी शाखाएं हैं?


सितंबर 2021 के अंत तक, पंजाब नेशनल बैंक के पास कुल 36,514 डिलीवरी चैनल हैं, जिनका नेटवर्क 10,528 घरेलू शाखाओं, 2 अंतर्राष्ट्रीय शाखाओं, 13,506 एटीएम और 12,478 बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट्स के नेटवर्क के साथ है।



11. पंजाब नेशनल बैंक में कुल कितने कर्मचारी कार्यरत है?


2022 के मुताबिक पंजाब नेशनल बैंक की शाखाओ में 1,03,144 से अधिक कर्मचारी काम कर रहे है ।



12. पंजाब नेशनल बैंक की कुल संपत्ति कितनी है?


2021 के मुताबिक पंजाब नेशनल बैंक की कुल संपत्ति 12.8 लाख करोड़ रूपए से अधिक है ।




ये भी जानिए:-


यस बैंक का मालिक कौन है?

यूको बैंक का मालिक कौन है?

बंधन बैंक का मालिक कौन है?

एक्सिस बैंक का मालिक कौन है?

इंडसइंड बैंक का मालिक कौन है?

एसबीआई बैंक का मालिक कौन है?

एचडीएफसी बैंक का मालिक कौन है?

कोटक महिंद्रा बैंक का मालिक कौन है?

आईसीआईसीआई बैंक का मालिक कौन है?

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post