इंडसइंड बैंक का मालिक कौन है (Indusind Bank Ka Malik Kaun Hai)

इंडसइंड बैंक का मालिक कौन है (Indusind Bank Ka Malik Kaun Hai) जानने आये है तो आपका बहुत-बहुत स्वागत है, दोस्तों इंडसइंड बैंक के मालिक श्रीचंद परमानंद हिंदुजा है, इनका जन्म 28 नवंबर 1935 को कराँची पाकिस्तान में हुआ था, जो की भारतीय हिंदी व्यक्ति है, लेकिन इस समय ये ब्रिटिश नागरिक है । इंडसइंड बैंक की शुरुआत 17 अप्रैल 1994 को देश के वित्तीय राजधानी मुंबई, भारत से की थी, और अभी इस बैंक की शाखाए पुरी देश में उपस्थित है एवं भारतीय लोगों को बेहतरीन बैंकिंग सेवाए प्रदान कर रहा है । अंतत: इंडसइंड बैंक से संबंधित अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए संपूर्ण आर्टिकल को जरूर पढ़े ।




इंडसइंड बैंक का मालिक कौन है (Indusind Bank Ka Malik Kaun Hai)
इंडसइंड बैंक का मालिक कौन है (Indusind Bank Ka Malik Kaun Hai)




1. इंडसइंड बैंक की स्थापना कब हुई?


इंडसइंड बैंक की स्थापना 17 अप्रैल 1994 को मुंबई, भारत में की गई थी ।



2. इंडसइंड बैंक के संस्थापक कौन है?


इंडसइंड बैंक के संस्थापक एस. पी. हिंदुजा है, जिनका जन्म 28 नंबर 1935 में कराँची, पाकिस्तान में हुआ था ।



3. इंडसइंड बैंक का हेड ऑफिस कहाँ है?


इंडसइंड बैंक का मुख्यालय देश के वित्तीय राजधानी मुबंई, महाराष्ट्र में स्थित है, और इसकी शाखाए देश के प्रत्येक शहर में उपस्थित है ।



4. इंडसइंड बैंक सरकारी है या प्राइवेट?


इंडसइंड बैंक एक प्राइवेट लिमिटेड है, जिसकी शुरुआत श्रीचंद परमानंद हिंदुजा ने वर्ष 1994 में की थी ।



5. इंडसइंड बैंक किस देश का बैंक है?


इंडसइंड बैंक स्वदेशी प्राइवेट लिमिटेड बैंक है, और इस बैंक का फाउंडर एस. पी. हिंदुजा है । 



6. इंडसइंड बैंक का सीईओ कौन है?



इंडसइंड बैंक के सीईओ श्री सुमंत कठपालिया है और ये 24 अक्टूबर 2020 से इस पद पर कार्य कर रहे है ।



7. इंडसइंड बैंक का ओनर कौन है?


इंडसइंड बैंक के ओनर श्रीचंद परमानंद हिंदुजा है, इनके द्वारा ही इंडसइंड बैंक की नीवं रखी गई थी ।



8. भारत में इंडसइंड बैंक की कितनी शाखाएं हैं?


भारत में इंडसइंड बैंक की कुल शाखाए 2000 और 2545 से अधिक एटीएम मशीनें है ।



9. इंडसइंड बैंक में कुल कितने कर्मचारी कार्यरत है?


मार्च 2020 के मुताबिक इंडसइंड बैंक में 30,674 से अधिक कर्मचारी काम कर रहे है ।



10. इंडसइंड बैंक की कुल संपत्ति कितनी है?


मार्च 2020 के मुताबिक इंडसइंड बैंक की कुल संपत्ति 3.07 लाख करोड़ रूपए से अधिक है ।




ये भी जानिए:-


यस बैंक का मालिक कौन है?

यूको बैंक का मालिक कौन है?

बंधन बैंक का मालिक कौन है?

एक्सिस बैंक का मालिक कौन है?

एसबीआई बैंक का मालिक कौन है?

एचडीएफसी बैंक का मालिक कौन है?

कोटक महिंद्रा बैंक का मालिक कौन है?

आईसीआईसीआई बैंक का मालिक कौन है?

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post