एसबीआई बैंक का मालिक कौन है (SBI Bank Ka Malik Kaun Hai) जानने आये है तो आपका बहुत-बहुत स्वागत है, दोस्तों आपको भलीभांति पता होगा SBI जिसे हमलोग अंग्रेजी में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और हिंदी में भारतीय स्टेट बैंक के नाम से भी जानते है । आज-कल स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखाए देश के विभिन्न शहरो के साथ-साथ ग्रामीण इलाको में भी देखने को मिल जाती है, यानि संपष्ट रूप में बात किया जाए तो वर्तमान समय में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया देश का सबसे बड़ा व्यावसायिक बैंक है, और इसका मालिक भारत सरकार खूद है, इसलिए प्रत्येक भारतीय अपना बैंक अकाउंट एसबीआई में ओपेन कराना पसंद करते है, क्योंकि इसका खास कारण ये भी है की स्टेट बैंक ऑफ इंडिया देश का सबसे पुराना बैंक है, और देश में बैंकिंग सुविधाए ब्रिटिश काल से देता आ रहा है, इतने लम्बे वक्त से बैंकिंग सुविधाए देने के क्रम में एसबीआई भारतीय लोगो का विश्वसनीय और पसंदीदा बैंक बन चुका है । अंतत: एसबीआई से संबंधित अधिक जानकारी के लिए संपूर्ण आर्टिकल को अवश्य पढ़े-




एसबीआई बैंक का मालिक कौन है (SBI Bank Ka Malik Koun Hai)
एसबीआई बैंक का मालिक कौन है (SBI Bank Ka Malik Koun Hai)



1. SBI का फुलफॉर्म क्या है?


SBI फुलफॉर्म इन इंग्लिश 'State Bank Of India' है और एसबीआई फुलफॉर्म इन हिंदी 'भारतीय स्टेट बैंक' है ।



2. भारतीय स्टेट बैंक की स्थापना कब हुई?


स्टेट बैंक की स्थापना 1 जुलाई 1955 में भारतीय सरकार द्वारा किया गया था । 



3. भारतीय स्टेट बैंक का पुराना नाम क्या है?


भारतीय स्टेट बैंक का पुराना नाम इंपीरियल बैंक था, जिसका नाम भारतीय सरकार 1 जुलाई 1955 में बदलकर भारतीय स्टेट बैंक कर दिया ।



4. भारतीय स्टेट बैंक का मुख्यालय कहां है?


भारतीय स्टेट बैंक का मुख्यालय देश के वित्तीय राजधानी मुबंई में स्थित है, और इसकी शाखाए पुरी भारत में होने के साथ-साथ विदेशो में भी है ।



5. भारतीय स्टेट बैंक सरकारी है या प्राइवेट?


भारतीय स्टेट बैंक भारत का प्रसिद्ध सरकारी बैंक होने के साथ-साथ देश का सबसे बड़ा व्यावसायिक बैंक है ।



6. भारतीय स्टेट बैंक किस देश का बैंक है?


भारतीय स्टेट बैंक पुर्ण रूप से स्वदेशी बैंक है, और इसका मालिक भारत सरकार है । 



7. भारतीय स्टेट बैंक का सीईओ कौन है?


भारतीय स्टेट बैंक के सीईओ श्री दिनेश कुमार खारा है, इस पद का कार्यभार तीन सालो के लिए 7 अक्टूबर 2020 को दी गई है ।



8. भारतीय स्टेट बैंक का ओनर कौन है?


भारतीय स्टेट बैंक के ओनर भारत सरकार है, यानि 1 जुलाई 1955 से वर्तमान समय तक भारत सरकार के नियंत्रण में है ।



9. भारत में स्टेट बैंक की कुल शाखाए कितनी है?


2022 के अनुसार देश में 24000 से अधिक शाखाए स्टेट बैंक द्वारा संचालित किए जा रहे है ।



10. भारतीय स्टेट बैंक में कार्यरत कर्मचारियो की संख्या कितनी है ।


मार्च 2021 के मुताबिक स्टेट बैंक में 2,45,642 से अधिक कर्मचारी काम कर रहे है ।



11. भारतीय स्टेट बैंक की कुल संपत्ति कितनी है?


2022 के मुताबिक स्टेट बैंक की कुल संपत्ति 5,177,545 लाख करोड़ रूपए से अधिक है ।




ये भी जानिए:-


बंधन बैंक का मालिक कौन है?

1 Comments

  1. Nice information you shared brother thank you so much....

    ReplyDelete

Post a Comment