एचडीएफसी बैंक का मालिक कौन है (HDFC Bank Ka Malik Kaun Hai) अधिकांश लोग जानने के लिए इंटरनेट पर सर्च कर रहे है, क्योंकि एचडीएफसी बैंक अपनी बेहतरीन बैंकिंग सेवाओ के बदौलत वर्तमान में भारत का सबसे बड़ा निजी क्षेत्र का बैंक बन चुकी है और अपना विस्तार देश के अलावा विदेशों में भी बहुत तेजी से करते ही जा रही है । दोस्तों एचडीएफसी बैंक वेबसाइट के अनुसार एचडीएफसी बैंक का मालिक 'हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्पोरेशन' यानि 'आवास विकास वित्त निगम' है, एवं वर्तमान समय में इसके चेयरमैन अतानु चक्रवर्ती है, परंतू एचडीएफसी बैंक की शुरुआत अगस्त 1994 में आदित्य पूरी द्वारा की गई थी । अंतत: एचडीएफसी बैंक से संबंधित अन्य जानकारी के लिए संपूर्ण आर्टिकल को अवश्य पढ़े ।



एचडीएफसी बैंक का मालिक कौन है (HDFC Bank Ka Malik Koun Hai)
एचडीएफसी बैंक का मालिक कौन है (HDFC Bank Ka Malik Koun Hai)




1. HDFC बैंक का फुलफॉर्म क्या है?


HDFC फुल फ़ॉर्म इन इंग्लिश 'हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्पोरेशन' है और एचडीएफसी फुलफॉर्म इन हिंदी 'आवास विकास वित्त निगम' है ।


2. एचडीएफसी बैंक की स्थापना कब हुई?


एचडीएफसी बैंक की स्थापना अगस्त 1994 में हुई थी ।



3. एचडीएफसी बैंक का मुख्यालय कहां है?


एचडीएफसी बैंक का हेडक्वार्टर मुबंई, महाराष्ट्रा भारत में स्थित है ।



4. एचडीएफसी बैंक सरकारी है या प्राइवेट?


एचडीएफसी बैंक भारत का सबसे बड़ा निजी क्षेत्र का बैंक है यानि एक प्रसिद्ध प्राइवेट बैंक है ।



5. एचडीएफसी बैंक कहाँ का बैंक है?


एचडीएफसी बैंक स्वदेशी और भारतीय लोगों का लोकप्रिय प्राइवेट बैंक है, और इसकी शाखाए देश के प्रत्येक राज्य में स्थित है ।



6. एचडीएफसी बैंक के सीईओ कौन है?


एचडीएफसी बैंक के सीईओ श्री शशिधर जगदीशन है, ये 27 अक्टूबर 2020 से इस पद पर कार्य कर रहे है ।



7. एचडीएफसी बैंक का मालिक कौन है?


एचडीएफसी बैंक के मालिक अतानु चक्रवर्ती है अर्थात एचडीएफसी बैंक के चेयरमैन पद पर अतानु चक्रवर्ती नियुक्त है ।



8. एचडीएफसी बैंक की कुल शाखाए कितनी है?


31 मार्च 2022 के अनुसार देश में 6,342 से अधिक शाखाए और 18,130 से अधिक एटीएम मशीने एचडीएफसी बैंक द्वारा संचालित है ।



9. एचडीएफसी बैंक की कुल संपत्ति कितनी है?


31 मार्च 2022 के मुताबिक एचडीएफसी बैंक की कुल संपत्ति 21.23 लाख करोड़ रूपए से अधिक है ।



10. एचडीएफसी बैंक में कार्यरत कर्मचारी की संख्या कितनी है?


2021 के अनुसार एचडीएफसी बैंक में कार्यरत कर्मचारियो की संख्या 1,20,093 से अधिक है ।



ये भी जानिए:-


यस बैंक का मालिक कौन है?

भारत में कुल कितने प्राइवेट बैंक है?

भारत में कुल कितने सरकारी बैंक है?

कोटक महिंद्रा बैंक का मालिक कौन है?

बैंक ऑफ बरौदा सरकारी है या प्राइवेट?

एचडीएफसी बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

पंजाब नेशनल बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

सरकारी और प्राइवेट बैंक में क्या अंतर है?

Post a Comment