कोटक महिंद्रा बैंक का मालिक कौन है (Kotak Mahindra Bank Ka Malik Kaun Hai) जानने आये है तो आपका बहुत-बहुत स्वागत है, दोस्तों कोटक महिंद्रा बैंक की स्थापना अन्य बैंकों की अपेक्षा काफी बाद में हुई है, मगर ये बैंक बहुत ही कम वर्षो में देश का प्रचलित बैंक बन चुकी है, इसलिए अधिकांश भारतीय लोग इस बैंक के मालिक के बारें में जानने के लिए इंटरनेट पर सर्च करते है, यदि आप भी जानने आये तो संपूर्ण आर्टिकल को अवश्य पढें, मैं इस आर्टिकल में कोटक महिंद्रा बैंक के मालिक के साथ-साथ कोटक महिंद्रा बैंक से संबंधित और भी जानकारीया देने की कोशिश करूगा । दोस्तों कोटक महिंद्रा बैंक का मालिक उदय कोटक है इनका जन्म 15 मार्च 1959 में भारत के मुंबई शहर में हुआ था, इनकी पत्नी का नाम पल्लवी कोटक है और इनके पिता का नाम सुरेश कोटक है, कोटक महिंद्रा बैंक की शुरुआत फरवरी 2003 में की गई थी, और अभी वर्तमान समय में देश के लगभग सभी शहरों में अपनी बेहतरीन बैंकिंग सेवाओ के बदौलत भारतीय लोगों की पसंदीदा बैंक बन चुकी है ।
कोटक महिंद्रा बैंक का मालिक कौन है (Kotak Mahindra Bank Ka Malik Koun Hai) |
1. कोटक महिंद्रा बैंक की स्थापना कब हुई?
कोटक महिंद्रा बैंक की स्थापना फरवरी 2003 में हुई थी ।
2. कोटक महिंद्रा बैंक का मुख्यालय कहां है?
कोटक महिंद्रा बैंक का मुख्यालय मुबंई, महाराष्ट्र में स्थित है ।
3. कोटक महिंद्रा बैंक सरकारी है या प्राइवेट?
कोटक महिंद्रा बैंक भारत का प्रमुख निजी क्षेत्र का बैंक है यानि एक प्राइवेट बैंक है ।
4. कोटक महिंद्रा बैंक कहाँ का बैंक है?
कोटक महिंद्रा बैंक एक स्वदेशी भारतीय बैंक है ।
5. कोटक महिंद्रा बैंक में कितना ब्याज मिलता है?
कोटक महिंद्रा बैंक के बचत खाताधारकों को 4 फीसदी ब्याज मिलता है, जो की 2021 में 3.5% थी ।
6. कोटक महिंद्रा बैंक का सीईओ कौन है?
कोटक महिंद्रा बैंक के सीईओ उदय कोटक है और ये 1 मई 2018 से इस पद पर कार्य कर रहे है ।
7. कोटक महिंद्रा बैंक का ओनर कौन है?
कोटक महिंद्रा बैंक के ओनर उदय कोटक हैं, जिनके द्वारा कोटक बैंक को फरवरी 2003 में शुरुआत की थी.
8. कोटक महिंद्रा बैंक की कुल शाखाए कितनी है?
31 दिसंबर 2020 के अनुसार देश में 1603 से अधिक शाखाए और 2573 से अधिक एटीएम कोटक महिंद्रा बैंक द्वारा संचालित किए जा रहे है ।
9. कोटक महिंद्रा बैंक की कुल संपत्ति कितनी है?
2021 के मुताबिक कोटक महिंद्रा बैंक की कुल संपत्ति 4.79 लाख करोड़ रूपए से अधिक है ।
ये भी जानिए:-
यूको बैंक सरकारी है या प्राइवेट?
बंधन बैंक सरकारी है या प्राइवेट?
एक्सिस बैंक सरकारी है या प्राइवेट?
बैंक ऑफ बरौदा सरकारी है या प्राइवेट?
एचडीएफसी बैंक सरकारी है या प्राइवेट?
पंजाब नेशनल बैंक सरकारी है या प्राइवेट?
Post a Comment