LIC सरकारी है या प्राइवेट LIC Sarkari Hai Ya Private जानने आये है तो आपका स्वागत है, दोस्तों LIC जिसे भारतीय जीवन बीमा निगम भी कहा जाता है, एलआईसी की शुरुआत भारतीय संसद द्वारा पारित एक विधेयक के तहत 1 सितंबर 1956 में भारत सरकार के कुल पांच करोड़ रूपए की पुंजी के साथ स्थापित किया गया था, और अभी 2021 की रिपोर्ट के अनुसार LIC की कुल संपत्ति लगभग 38 लाख करोड़ रूपए से भी अधिक हो चुकी है । भारतीय जीवन बीमा निगम की शुरुआत के समय लगभग 250 छोटी-बड़ी निजी बीमा कम्पनियों का विलय इसमें किया गया था और भारत सरकार ने इसे पुर्ण रूप से अपने नियंत्रण में ले लिया था, एवं आज भी भारत सरकार के नियंत्रण में ही है, यानी संपष्ट है की LIC भारत सरकार के स्वामित्व वाला संस्था है ।
LIC सरकारी है या प्राइवेट |
1. LIC का फुलफॉर्म क्या है?
LIC फुलफॉर्म इन इंग्लिश 'Life Insurance Corporation Of India' और एलआईसी फुलफॉर्म इन हिंदी 'भारतीय जीवन बीमा' निगम' है ।
2. LIC की स्थापना कब हुई थी?
LIC की स्थापना देश के संसद द्वारा पारित जीवन बीमा निगम अधिनियम, 1956 के तहत 1 सितंबर 1956 में हुई थी ।
3. LIC के मुख्यालय कहाँ है?
LIC का मुख्यालय मुबंई भारत में स्थित है ।
4. LIC सरकारी है या प्राइवेट?
एलआईसी सरकारी संस्था है, जिसमें भारतीय लोग निवेश करना पसंद करते हैं ।
5. भारत का सबसे बड़ा बीमा कंपनी कौन सा है?
भारत का सबसे बड़ा बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम यानि LIC है ।
ये भी जानिए:-
इंडसइंड बैंक सरकारी है या प्राइवेट?
यूनियन बैंक सरकारी है या प्राइवेट?
फेडरल बैंक सरकारी हो या प्राइवेट?
Lic sarkari hai
ReplyDeleteYes
DeletePost a Comment