भारत में जीवन बीमा कंपनियों की सूची (List Of Life Insurance Companies In India) के बारें में जानने आयें है तो आपका स्वागत है, दोस्तों वर्तमान में हमारें देश भारत में 24 जीवन बीमा कंपनिया है जिसे भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण यानि (IRDA) द्वारा भारत में जीवन बीमा संबंधित उत्पाद बेचने के लिए मान्यता प्राप्त है । किसी भी बीमा कंपनी की जीवन बीमा खरीदने से पहले उसकी अथॉरिटी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अवश्य देखनी चाहिए, क्योंकि भारत में पंजीकृत बीमा उद्योग के विनियमन, निगरानी और विस्तार के लिए भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDA) जिम्मेदार है एवं पॉलिसीधारकों के हितों की रक्षा करने के साथ, यह सुनिश्चित करता है कि देश में बीमा बाजार का विस्तार हो रहा है या नही । चलिए बिना देर किए जानते है भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDA) द्वारा पंजीकृत भारत में कितनी बीमा कंपनियां कार्यरत हैं?



भारत में जीवन बीमा कंपनियों की सूची (List Of Life Insurance Companies In India)
भारत में जीवन बीमा कंपनियों की सूची (List Of Life Insurance Companies In India)




जीवन बीमा कंपनियों की सूची (List Of Life Insurance Companies 2022)


भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDA) द्वारा पंजीकृत जीवन बीमा कंपनियों के नाम लिस्ट निम्नलिखित प्रकार है-


1. भारतीय जीवन बीमा निगम


2. एचडीएफसी जीवन बीमा निगम लिमिटेड


3. मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड


4. आदित्य बिड़ला सनलाइफ इंश्योरेंस कॉ. लि.


5. कोटक महिंद्रा जीवन बीमा निगम लिमिटेड


6. आदित्य बिड़ला सनलाइफ इंश्योरेंस काॅ. लि.


7. टाटा एआईए लाइफ़ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन लि.


8. एसबीआई लाइफ़ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड


9. एक्साइड लाइफ़ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड


10. बजाज आलियांज जीवन बीमा निगम लिमिटेड


11. पीएनबी मेटलाइफ इंडिया इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन लि.


12. रिलायंस निप्पॉन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी


13. इंडिया फर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड


14. सहारा इंडिया लाइफ इन्शोरेन्स कॉर्पोरेशन लि.


15. श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड


16. भारती एएक्सए लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन लि.


17. फ्यूचर जेनरली इंडिया लाइफ इंश्योरेंस कं. लि.


18. एजेस फेडरल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड


19. एगॉन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड


20. प्रामेरिका लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड


21. स्टार यूनियन दाई-इची जीवन बीमा निगम लिमिटेड


22. एडलवाइस टोकियो लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड


23. आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस लि.


24. केनरा एचएसबीसी ओरिएंटल बैंक ऑ. कॉमर्स जीवन बीमा निगम लिमिटेड




ये भी जानिए:-


भारत में कुल कितने प्राइवेट बैंक है?

भारत में कुल कितने ग्रामीण बैंक है?

भारत मे कुल कितने सरकारी बैंक है?

भारत में कुल कितने राष्ट्रीयकृत बैंक है?

भारत में कुल कितने व्यापारिक बैंक है?

भारत में कुल कितने व्यावसायिक बैंक है?

Post a Comment