भारतीय जीवन बीमा निगम यानि LIC वर्तमान समय में भारत सरकार के स्वामित्व वाला देश का सबसे बड़ा बीमा कंपनी होने के साथ-साथ सबसे बड़ा निवेशक कंपनी भी है, इसलिए अधिकांश लोग एलआईसी की शुरुआत कब की गई और एलआईसी का राष्ट्रीयकरण कब हुआ (LIC Ka Rashtriyakaran Kab Hua) जानने की कोशिश करते है । दोस्तों 1 जून 1956 में भारतीय संसद द्वारा पारित जीवन बीमा निगम अधिनियम के तहत भारतीय जीवन बीमा निगम की स्थापना 1 सितम्बर 1956 में हुई थी, परंतु भारतीय जीवन बीमा निगम का राष्ट्रीयकरण 19 जनवरी 1956 में किया जा चुका था, क्योंकि केन्द्र सरकार ने देश में उपस्थित सभी भारतीय और विदेशी बीमा कंपनियों 19 जनवरी 1956 को अपने अधिकार में लिया था, एवं 1 सितम्बर 1956 में पांच करोड़ रुपये के पूंजी के साथ भारत सरकार द्वारा भारतीय जीवन बीमा निगम की स्थापना की गई थी ।



LIC का राष्ट्रीयकरण कब हुआ (LIC Ka Rashtriyakaran Kab Hua)
LIC का राष्ट्रीयकरण कब हुआ (LIC Ka Rashtriyakaran Kab Hua)




1. LIC की शुरुआत कब की गई थी?


1 जून 1956 में संसद द्वारा पारित जीवन बीमा निगम अधिनियम के तहत 1 सितम्बर 1956 में LIC की शुरुआत की गई थी ।



2. LIC का फुलफॉर्म क्या है?


LIC फुलफॉर्म इन इंग्लिश 'Life Insurance Corporation Of India' एवं एलआईसी फुलफॉर्म इन हिंदी 'भारतीय जीवन बीमा निगम' है ।



3. LIC को हिंदी में क्या बोलते हैं?


एलआईसी को हिंदी में 'भारतीय जीवन बीमा निगम' कहा जाता है ।



4. LIC सरकारी है या प्राइवेट?


एलआईसी स्वदेशी और भारत सरकार का स्वामित्व वाला बीमा निगम है ।



5. एलआईसी का राष्ट्रीयकरण कब हुआ?


एलआईसी का राष्ट्रीयकरण 19 जनवरी 1956 में हुआ था ।

6. एलआईसी का मुख्यालय कहां है?


एलआईसी का मुख्यालय मुबंई भारत में स्थित है ।



7. एलआईसी का मालिक कौन है?


LIC का मालिक 'Government Of India' है ।



8. एलआईसी की कुल संपत्ति कितनी है?


मार्च 2021 के अनुसार भारतीय जीवन बीमा निगम की कुल संपत्ति 34,36,686 लाख करोड़ है ।



9. बीमा कंपनियों का राष्ट्रीयकरण कब हुआ?


भारत में उपस्थित सभी देशी विदेशी बीमा कंपनियों का राष्ट्रीयकरण 18 जनवरी 1956 में हुआ था, राष्ट्रीयकरण के समय भारत में करीब 154 जीवन बीमा कंपनियां, 16 विदेशी कंपनियां और 75 प्रोविडेंड कंपनियां कार्यरत थीं ।



10. भारत की पहली बीमा कंपनी कौन सी है?


भारत की पहली जीवन बीमा कंपनी 1870 में स्थापित म्‍युचुअल लाइफ इंश्‍योरेंस सोसायटी थी ।




ये भी जानिए:-


एलआईसी सरकारी है या प्राइवेट?

भारत में बैंकों का राष्ट्रीयकरण कब हुआ?

1969 में कितने बैंकों का राष्ट्रीयकरण हुआ?

1980 में कितने बैंकों का राष्ट्रीयकरण हुआ?

14 बैंकों का राष्ट्रीयकरण कब किया गया?

रिज़र्व बैंक का राष्ट्रीयकरण कब किया गया?

स्टेट बैंक का राष्ट्रीयकरण कब किया गया?

भारत का पहला राष्ट्रीयकृत बैंक कौन सा है?

भारत में राष्ट्रीयकृत बैंक की संख्या कितनी है?

Post a Comment