1969 में कितने बैंकों का राष्ट्रीयकरण हुआ (How Many Were Nationalized In 1969) इसका संपष्ट उत्तर है 19 जुलाई 1969 में 14 बड़े निजी बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया था, अब आईयें जानतें है 1969 में कौन-कौन से बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया था? तो इसका उत्तर जाननें से पहलें ये भी जानना आवश्यक है आखिरकार इतने बड़े पैमाने पर बैंकों का राष्ट्रीयकरण क्यों और किसलिए किया गया? तो दोस्तों मैं संक्षेप में बताना चाहुंगा, राष्ट्रीयकरण से पहले सभी 14 बैंक प्राइवेट बैंक थे, उस वक्त के प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नेतृत्व वालें सरकार को लगने लगा था कि प्राइवेट बैंक देश की प्रगति में सहयोग करने के बजाय केवल अपनी मुनाफे वाले सेक्टर में ही निवेश कर रही हैं । वहीं दूसरी ओर सरकार चाहती थी प्राइवेट बैंक अपना निवेश देश के कृषि क्षेत्र में, लघु उद्योग और निर्यात में करें । ऐसा ना होते देख आखिरकार इंदिरा गांधी द्वारा 14 बड़े प्राइवेट बैंक का राष्ट्रीयकरण करने का फैसला लिया ताकी कृषि, लघु व मध्यम उधोगों, छोटे व्यापारियों एवं आम लोगों को सरल शर्तोंं पर वित्तीय सुविधा मिल सकें जिससे की देश के विकास में तेजी आये । और 19 जुलाई 1969 में 14 बड़े बैंकों का राष्ट्रीयकरण कर दिया गया । कौन-कौन से बैंकों को 19 जुलाई 1969 में राष्ट्रीयकरण किया गया उन सभी बैंकों का नाम निचे निम्नलिखित प्रकार है-



1969 में कितने बैंकों का राष्ट्रीयकरण हुआ
1969 में कितने बैंकों का राष्ट्रीयकरण हुआ 




19 जुलाई 1969 में राष्ट्रीयकरण किये गए बैंकों के नाम-


1. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया- राष्ट्रीयकरण- 1969


2. बैंक ऑफ इंडिया- राष्ट्रीयकरण- 1969


3. पंजाब नेशनल बैंक- राष्ट्रीयकरण- 1969


4. बैंक ऑफ बड़ौदा- राष्ट्रीयकरण- 1969


5. देना बैंक- राष्ट्रीयकरण- 1969


6. यूको बैंक- राष्ट्रीयकरण- 1969


7. केनरा बैंक- राष्ट्रीयकरण- 1969


8. यूनाइटेड बैंक- राष्ट्रीयकरण- 1969


9. सिंडिकेट बैंक- राष्ट्रीयकरण- 1969


10. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया- राष्ट्रीयकरण- 1969


11. इलाहाबाद बैंक- राष्ट्रीयकरण- 1969


12. इंडियन बैंक- राष्ट्रीयकरण- 1969


13. इंडियन ओवरसीज बैंक- राष्ट्रीयकरण- 1969


14. बैंक ऑफ महाराष्ट्र- राष्ट्रीयकरण- 1969



ये भी जानिए:-


राष्ट्रीयकृत बैंक किसे कहते है?

भारत में बैंकों का राष्ट्रीयकरण कब हुआ?

भारतीय स्टेट बैंक का राष्ट्रीयकरण कब हुआ?

भारतीय रिज़र्व बैंक का राष्ट्रीयकरण कब हुआ?

Post a Comment