आईयें जानतें है 1969 और 1980 में कितने बैंकों का राष्ट्रीयकरण हुआ था (How Many Banks Were Nationalized In 1969 And 1980 क्योंकि ये सवाल अक्सर परीक्षाओ में विद्यार्थियों से घुमा फिरा के पुछें जाते है, यदि आप जानना चाहतें है तो पूरी आर्टिकल अवश्य पढें । दोस्तों प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने सबसे प्रथम बड़े पैमाने 14 निजी बैंकों को 19 जुलाई 1969 में राष्ट्रीयकरण किया था ताकी कृषि, लघु व मध्यम उधोगों, छोटे व्यापारियों एवं आम लोगों को सरल शर्तोंं पर वित्तीय सुविधा मिल सकें जिससे की देश के विकास में तेजी आये । फिर दूसरी बार प्रधानमंत्री राजीव गांधी द्वारा 15 अप्रैल 1980 में 6 बड़े निजी बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया था । अब आईयें जानतें है 1969 और 1980 में कौन-कौन से बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया था?
1980 में कितने बैंकों का राष्ट्रीयकरण हुआ? |
1969 में राष्ट्रीयकरण कियें गयें 14 बैंकों के नाम-
1. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया- राष्ट्रीयकरण- 1969
2. बैंक ऑफ इंडिया- राष्ट्रीयकरण- 1969
3. पंजाब नेशनल बैंक- राष्ट्रीयकरण- 1969
4. बैंक ऑफ बड़ौदा- राष्ट्रीयकरण- 1969
5. देना बैंक- राष्ट्रीयकरण- 1969
6. यूको बैंक- राष्ट्रीयकरण- 1969
7. केनरा बैंक- राष्ट्रीयकरण- 1969
8. यूनाइटेड बैंक- राष्ट्रीयकरण- 1969
9. सिंडिकेट बैंक- राष्ट्रीयकरण- 1969
10. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया- राष्ट्रीयकरण- 1969
11. इलाहाबाद बैंक- राष्ट्रीयकरण- 1969
12. इंडियन बैंक- राष्ट्रीयकरण- 1969
13. इंडियन ओवरसीज बैंक- राष्ट्रीयकरण- 1969
14. बैंक ऑफ महाराष्ट्र- राष्ट्रीयकरण- 1969
1980 में राष्ट्रीयकरण किये गयें 6 बैंकों के नाम-
1. आंध्रा बैंक - राष्ट्रीयकरण- 1980
2. कारपोरेशन बैंक- राष्ट्रीयकरण- 1980
3. न्यू बैंक ऑफ इंडिया- राष्ट्रीयकरण- 1980
4. ओरिएंटल बैंक ऑफ इंडिया- राष्ट्रीयकरण- 1980
5. पंजाब एंड सिंध बैंक- राष्ट्रीयकरण- 1980
6. विजया बैंक- राष्ट्रीयकरण- 1980
विलय के बाद वर्तमान में राष्ट्रीयकृत बैंकों की संख्या 2021
भारतीय सरकार द्वारा जिस तरह से बड़े पैमाने पर 1969 और 1980 में 14 और 6 बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया था उसके बाद भारत में राष्ट्रीयकृत बैंकों की कुल संख्या 20 हो चुकी थी । मगर हाल ही अगस्त 2019 के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वालें सरकार द्वारा 10 बड़े राष्ट्रीयकृत बैंकों का विलय 4 बैंकों में कर दिया गया एवं नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा कहा गया इससे भारतीय अर्थव्यवस्था को गति एवं सार्वजनिक क्षेत्रों के बैंकों को मजबूती मिलेगी । वर्तमान समय में राष्ट्रीयकृत बैंकों के नाम लिस्ट निम्नलिखित प्रकार है-
1. भारतीय स्टेट बैंक - State Bank Of India
2. पंजाब नेशनल बैंक - Punjab National Bank
3. बैंक ऑफ बड़ौदा - Bank Of Baroda
4. केनरा बैंक - Canara Bank
5. यूनियन बैंक - Union Bank
6. इंडियन बैंक - Indian Bank
7. बैंक ऑफ इंडिया - Bank Of India
8. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया - Central Bank
9. इंडियन ओवरसीज बैंक - Indian Overseas
10. पंजाब एंड सिंध बैंक - Punjab Syndh Bank
11. बैंक ऑफ महाराष्ट्र - Bank Of Maharashtra
12. यूको बैंक - Uco Bank
ये भी जानिए:-
राष्ट्रीयकृत बैंक किसे कहतें है?
भारतीय स्टेट बैंक का राष्ट्रीयकरण कब हुआ?
भारतीय रिज़र्व बैंक का राष्ट्रीयकरण कब हुआ?
भारत में कुल राष्ट्रीयकृत बैंक कितने है?
हरित क्रांति के बाद कितने बैंकों का राष्ट्रीयकरण हुआ?
Post a Comment