भारत का सबसे पहला बीमा कंपनी कौन सा है?

भारत का सबसे पहला बीमा कंपनी कौन सा है First Insurance Company In India प्रत्येक भारतीय को अवश्य जानना चाहिए, जी हाँ दोस्तों शायद आपको पता होगा भारत में स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात साल 1956 में लाइफ़ एंश्योरेंस एक्ट लाने के उपरांत 1 सितंबर 1956 को भारतीय सरकार द्वारा देश में LIC यानि भारतीय जीवन बीमा निगम को एक राष्ट्रीयकृत बीमा संस्था के रूप में सभी भारतीयों के लिए स्थापित किया गया था, जो की आज के वर्तमान समय में LIC हमारें देश भारत का सबसे बड़ा और सबसे ज्यादा लोकप्रिय बीमा संस्था बन चुकी है, लेकिन भारत की पहली बीमा कंपनी कौन सी है यानि भारत में पहली बार कौन सी बीमा कंपनी को स्थापित किया गया था इसके बारें में बात किया जाए तो भारत में पहली बीमा कंपनी युरोपियन द्वारा वर्ष 1818 कोलकात्ता में शुरू किया गया था, जिसका नाम ओरिएन्टंल लाईफ इंश्‍योरेंस था, उस समय सभी बीमा कंपनियो कि स्थापना युरोपिय समुदाय की जरूरत को पुरा करने हेतू स्थापित किया गया था, बीमा कंपनीया भारतीय मूल के लोगों का बीमा नहीं करता था, लेकिन कुछ समय बाद बाबू मुत्तीलाल सील जैसे महान व्यक्तियों के प्रयास से विदेशी बीमा कंपनियों ने भारतीय लोगों का भी बीमा करना शुरू किया । ठिक इसी प्रकार भारत में ओरिएंटल लाईफ इंश्‍योरेंस के बाद सन 1823 में बॉम्बे लाइफ़ एश्योरेंस कंपनी, 1829 में मद्रास इक्वेटिव आश्वासन कंपनी एवं अन्य बीमा कंपनी को स्थापित किया गया था, तथा भारत में आजादी के उपरांत 18 जनवरी 1956 को सभी बीमा कंपनियो का राष्ट्रीयकरण किया गया, राष्ट्रीयकरण के समय भारत में 154 जीवन बीमा कंपनियां, 16 विदेशी कंपनियां और 75 प्रोविडेंड कंपनियां कार्यरत थी ।



भारत का सबसे पहला बीमा कंपनी कौन सा है?
भारत का सबसे पहला बीमा कंपनी कौन सा है?




1. भारत में पहली बीमा कंपनी कौन सी थी?


भारत में पहली बीमा कंपनी युरोपियन द्वारा सन 1818 में स्थापित किया गया था ।



2. हमारे देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी कौन सी है?


हमारें देश भारत का सबसे बड़ा बीमा कंपनी 'भारतीय जीवन बीमा निगम' यानि एलआईसी है ।



3. भारत में आईआरडीए द्वारा पंजीकृत बीमा कंपनियो की संख्या कितनी है?


आईआरडीए द्वारा पंजीकृत बीमा कंपनियो की संख्या 24 है ।



4. भारतीय जीवन बीमा निगम सरकारी है या प्राइवेट?


भारतीय जीवन बीमा निगम भारत सरकार के स्वामित्व एवं नियंत्रण वाला बीमा कंपनी है ।



5. भारतीय जीवन बीमा निगम का राष्ट्रीयकरण कब हुआ?


भारतीय जीवन बीमा निगम का राष्ट्रीयकरण 19 जून 1956 में लाईफ इंश्‍योरेंस एक्ट बिल पारित होने के साथ ही हुआ था ।



ये भी जानिए:-


एलआईसी सरकारी है या प्राइवेट?

एलआईसी का राष्ट्रीयकरण कब हुआ?

भारत में जीवन बीमा कंपनियो की सूची

भारत में पहला बैंक कब स्थापित किया गया?

भारत का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक कौन सा है?

भारत का सबसे बड़ा सरकारी बैंक कौन सा है?

भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक बैंक कौन सा है?

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post