भारत में पहला बैंक कब स्थापित किया गया (Bharat Me Pahla Bank Kab Sthapit Kiya Gaya) इसपर चर्चा किया तो ब्रिटिश शासनकाल में ब्रिटिशों द्वारा हमारें देश भारत में कई बैंकों को स्थापित किया गया, जिसमें कुछ बैंक सही ढंग से संचालित ना करने के क्रम में बंद करने पड़े और कुछ बैंक आज भी हमारें देश भारत में मौजूद है, यानि संपष्ट बात किया जाए तो ब्रिटिश हुकुमत द्वारा भारत में सबसे पहला बैंक वर्ष 1770 में ‘बैंक ऑफ़ हिंदुस्तान’ के नाम से स्थापित किया गया था, परंतु यह बैंक सुचारू रूप से चल नही पाया जिसके कारण वर्ष 1832 में 'बैंक ऑफ हिन्दुस्तान' को बंद करना पड़ा अब यह बैंक अस्तित्व में नही है, ठिक इसी प्रकार अंग्रेजो ने भारत में दूसरी बार 'जनरल बैंक ऑफ इंडिया' को 1786 में स्थापित किया और कई कारणो के वजह से 1791 में इस बैंक को भी बंद करना पड़ा । अब यदि भारत में पहला स्वदेशी बैंक की स्थापना पर नज़र डाला जाए तो 19 मई 1894 में भारतीय पूंजी के साथ 'पंजाब नेशनल बैंक' की स्थापना की गई और यह बैंक वर्तमान समय में भारत का प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक के रूप में जाना जाता है ।



भारत में पहला बैंक कब स्थापित किया गया?
भारत में पहला बैंक कब स्थापित किया गया?




1. भारत में पहला बैंक कब स्थापित किया गया था?


ब्रिटिश शासन काल 1770 में ब्रिटिश द्वारा 'बैंक ऑफ हिन्दुस्तान' के नाम से भारत में पहला बैंक को स्थापित किया गया था ।



2. भारत का सबसे पुराना स्वदेशी बैंक कौन सा है?


भारत का सबसे पुराना स्वदेशी बैंक 'पंजाब नेशनल बैंक' है जिसकी स्थापना एक निजी बैंक के रूप में दयाल सिंह मजीठिया और लाला लाजपत राय द्वारा सन 19 मई 1894 में किया गया था ।



3. पंजाब नेशनल बैंक का राष्ट्रीयकरण कब हुआ था?


1969 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश के कुल 14 निजी बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया था, जिसमें पंजाब नेशनल बैंक भी शामिल था ।



4. भारत में कार्यरत सबसे पुराना बैंक कौन सा है?


भारत में कार्यरत सबसे पुराना बैंक 'स्टेट बैंक ऑफ इंडिया' है यानि स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद भारतीय सरकार द्वारा 1 जुलाई 1955 में इम्पीरियल बैंक ऑफ इंडिया का नाम बदलकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया रखा गया, लेकिन इंपीरियल बैंक को बैंक ऑफ बंगाल 1806, बैंक ऑफ मद्रास 1843, बैंक ऑफ मुंबई 1840 में जन्में तीनों बैंकों को 1 जनवरी 1921 में एक साथ मिलाकर इंपीरियल बैंक बनाया गया था ।



ये भी जानिए:-


विश्व का सबसे पुराना बैंक कौन सा है?

दुनिया का सबसे अमीर बैंक कौन सा है?

भारत का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक कौन सा है?

भारत का सबसे बड़ा सरकारी बैंक कौन सा है?

भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक बैंक कौन सा है?

भारतीय रिज़र्व बैंक के पुराना नाम क्या था?

भारतीय रिज़र्व बैंक की स्थापना किसने किया?

किस बैंक का नाम बदलकर यूको बैंक कर दिया गया?

Post a Comment