बैंक में खाता खुलवाने के लिए कितनी उम्र चाहिए (Bank Me Khata Khulwane Ke Liye Kitni Umar Chahiye) इसपर बात किया जाए तो कोई भी व्यक्ति जिनकी उम्र अठारह वर्ष या इससे अधिक हो चुकी वे किसी भी बैंक में बड़े ही आसानी से अपना बैंक खाता खुलवा सकते है, दस से लेकर अठारह वर्ष की आयु वाले बच्चें भी खाता खुलवा सकते है और अपने खातें का संचालन कर सकते है लेकिन इस प्रकार के खातें को बैंक की ओर से माइनर अकाउंट कहा जाता है जबकि अठारह वर्ष की आयु पुरी होने के बाद नियमित बचत खाता में परिवर्तित कर दिया जाता है, अंततः 10 से कम उम्र वाले बच्चें अपने माता-पिता या अभिभावक के साथ खाता को संयुक्त रूप में चलाना होता है ।
बैंक में खाता खोलने के लिए क्या-क्या चाहिए?
किसी भी बैंक में नया खाता खुलवाते समय नीचे दिए गए निम्नलिखित प्रकार के दस्तावेज बैंकों द्वारा मांगा जा सकता है-
1. पासपोर्ट साईज दो रंगीन फोटो
2. भरा हुआ न्यू खाता ओपनिंग आवेदन फाॅर्म (बैंक शाखा से प्राप्त किया जा सकता है)
3. पहचान-पत्र (आधार कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस इनमें से कोई एक)
4. पेन कार्ड एवं निवास प्रमाणपत्र के रूप में बिजली बिल, पानी बिल, टेलीफोन बिल इत्यादि में से कोई एक ।
5. बच्चें का खाता खुलवाने के क्रम में स्कूल पहचान प्रमाणपत्र (Identity Card) मांगा जा सकता है ।
ये भी जानिए:-
बैंक अकाउंट कितने प्रकार के होते है?
सेविंग अकाउंट कितने प्रकार के होते है?
सेविंग अकाउंट में कितना पैसा रख सकते है?
Post a Comment