दुनिया का सबसे अमीर बैंक कौन सा है 2024 इसके बारें में जानने आये है तो आपका स्वागत है, दोस्तों जैसा कि आपलोग भलीभांति जानते होगें पुरे विश्व में अनगिनत देश मौजूद है और प्रत्येक देश में कई बैंक उपस्थित है, अगर दुनिया के सबसे अमीर देश कि बात किया जाए तो हम सभी लोगों को पता है दुनिया का सबसे अमीर देश अमेरिका है, अब यदि विश्व का सबसे अमीर बैंक कि बात किया जाए तो अधिकांश लोग सोच में पड़ जाते है दुनिया का सबसे बड़ा यानि अमीर बैंक अमेरिका में ही मौजूद होगा, परंतु ऐसा बिल्कुल नही है, अगर आपको भी पता नही है विश्व का सबसे अमीर बैंक कौन सा है तो पुरी आर्टिकल जरूर पढ़ें इस आर्टिकल में हम दुनिया का सबसे बड़ा बैंक कौन सा है बताने के साथ साथ दुनिया के शीर्ष 10 अमीर बैंकों के नाम और उसके कुल संपत्ति के बारें में भी बताएंगे-
दुनिया का सबसे अमीर बैंक कौन सा है 2024 |
दुनिया का सबसे अमीर बैंक कौन सा है 2024
दोस्तों दुनिया का सबसे अमीर बैंक ICBC है जिसका फुलफॉर्म इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल बैंक ऑफ चाईना है, इसकी स्थापना 1 जनवरी 1984 बीजिंग, चाईना में हुई थी, ICBC की शाखाए चाईना के अलावे दुनिया के 42 देशों में भी मौजूद है । बीते वर्ष 2021 के अनुसार इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल बैंक ऑफ चाईना की कुल संपत्ति $5,472,541 Billion है और इस बैंक में लगभग 4,53,048 से अधिक कर्मचारी कार्यरत एवं 700 मिलियन से अधिक ग्राहक जुड़े हुए है ।
दुनिया का शीर्ष 10 अमीर बैंक 2024
2024 के मुताबिक दुनिया के शीर्ष अमीर बैंकों की संपत्ति निम्नलिखित प्रकार है-
- ICBC - $5,472,541 Billion
- China Construction Bank - $3,653.11 Billion
- Agricultural Bank of China - $3,572.98 Billion
- Bank of China - $3,270.15 Billion
- HSBC - $2,715.15 Billion
- JPMorgan Chase - $2,687.38 Billion
- Bank of America - $2,434.08 Billion
- BNP Paribas - $2,429.26 Billion
- Credit Agricole Group - $2,256.72 Billion
- Japan Post Bank - $1,984.62 Billion
ये भी जानिए-
भारत का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक कौन सा है?
भारत का सबसे बड़ा सरकारी बैंक कौन सा है?
भारत का सबसे पुराना बैंक कौन सा है?
विश्व का सबसे पुराना बैंक कौन सा है?
भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक बैंक कौन है?
भारत का सबसे पहला व्यापारिक बैंक कौन है?
भारत में कुल कितने प्राइवेट बैंक मौजूद है?
भारत में कुल कितने विदेशी बैंक मौजूद है?
Wah kya bat h sir ji
ReplyDeletePost a Comment