आईयें जानते है किस बैंक का नाम बदलकर यूको बैंक रख दिया गया था? जी हां दोस्तों वर्तमान समय में भले ही यूको बैंक भारत का प्रमुख सरकारी बैंक बन चुकी है, परंतु यूको बैंक का इतिहास देखा जाए तो यूको बैंक का पुराना नाम इसके स्थापना से लेकर राष्ट्रीयकरण के बाद तक कुछ और ही था, यानि संपष्ट रूप में चर्चा किया जाए तो इस बैंक की स्थापना "भारत छोड़ो" आंदोलन के बाद 6 जनवरी 1943 में श्री घनश्यामदास बिड़ला द्वारा यूको बैंक को यूनाइटेड कमर्शियल बैंक लिमिटेड के नाम से स्थापित किया था, एवं भारतीय सरकार द्वारा 19 जुलाई 1969 में यूनाइटेड कमर्शियल बैंक के इसी नाम के साथ राष्ट्रीयकरण किया था । ठिक इसी प्रकार भारत सरकार ने वर्ष 1985 में संसद के एक अधिनियम द्वारा यूनाइटेड कमर्शियल बैंक का नाम बदलकर यूको बैंक कर दिया, हालांकि नाम में इस बदलाव के साथ भी यूनाइटेड कमर्शियल बैंक बना रहा क्योंकि UCO Bank फुल फ़ॉर्म कि बात किया जाए तो 'यूनाइटेड कमर्शियल बैंक' ही होता है ।



किस बैंक का नाम बदलकर यूको बैंक रख दिया गया था?
किस बैंक का नाम बदलकर यूको बैंक रख दिया गया था?




1. यूनाइटेड कमर्शियल बैंक लिमिटेड की स्थापना कब हुई?


यूनाइटेड कमर्शियल बैंक लिमिटेड की स्थापना ब्रिटिश शासन काल में 'भारत छोड़ो' आंदोलन के बाद 6 जनवरी 1943 में हुई थी ।


2. यूनाइटेड कमर्शियल बैंक का राष्ट्रीयकरण कब हुआ?


19 जुलाई 1969 में भारतीय सरकार द्वारा 14 निजी बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया था, जिसमें यूनाइटेड कमर्शियल बैंक भी शामिल था ।


3 यूनाइटेड कमर्शियल बैंक को स्थापित किस शहर में किया गया था?


सर्वप्रथम यूनाइटेड कमर्शियल बैंक को स्थापित कोलकाता में किया किया गया था ।


4. यूनाइटेड कमर्शियल बैंक के संस्थापक कौन थे?


यूनाइटेड कमर्शियल बैंक लिमिटेड के संस्थापक घनश्यामदास बिड़ला थे ।


5. यूनाइटेड बैंक का नाम बदलकर यूको बैंक कब रखा गया था?


सन 1985 में यूनाइटेड कमर्शियल बैंक का नाम बदलकर यूको बैंक रखा गया था ।


6. यूको बैंक सरकारी है या प्राइवेट?


वर्तमान में यूको बैंक एक सार्वजनिक क्षेत्र का प्रमुख बैंक है यानी भारत सरकार के नियंत्रण वाला बैंक है ।


7. यूको बैंक का मुख्यालय कहां है?


यूको बैंक का मुख्यालय उसके पंजीकृत कार्यालय कोलकाता में ही बना हुआ है ।


8. भारत में यूको बैंक की कुल शाखाए कितनी है?


2021 के अनुसार भारत में यूको बैंक द्वारा कुल शाखाए 3,078 और 2,564 से अधिक एटीएम मशीनें संचालित किये जा रहे है ।


9 यूको बैंक की कुल संपत्ति कितनी है?


2021 के अनुसार यूको बैंक की कुल संपत्ति 2.53 लाख करोड़ रूपए से अधिक है ।



ये भी जानिए:-


स्टेट बैंक का पुराना नाम क्या है?

रिज़र्व बैंक का पुराना नाम क्या है?

भारत में बैंकों का पुराना रूप क्या है?

विश्व का सबसे पुराना बैंक कौन सा है?

दूनिया का सबसे अमीर बैंक कौन सा है?

भारत का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक कौन सा है?

भारत का सबसे बड़ा सरकारी बैंक कौन सा है?

भारत में कुल कितने प्रकार के बैंक मौजूद है?

Post a Comment