फेडरल बैंक सरकारी है या प्राइवेट (Federal Bank Sarkari Hai Ya Private)

फेडरल बैंक सरकारी है या प्राइवेट (Federal Bank Sarkari Hai Ya Private) प्रत्येक भारतीय को अवश्य पता होनी चाहिए जी हां दोस्तों यदि आप फेडरल बैंक की जानकारी प्राप्त करने आये है तो आपका बहुत बहुत स्वागत है । दोस्तों वर्तमान समय में हमारे देश भारत में 12 सरकारी बैंक और 21 प्राइवेट बैंक लोगों को बैंकिंग सेवाए प्रदान कर रही है, फेडरल बैंक क्या है बात किया जाए तो मैं संपष्ट बताना चाहुंगा फेडरल बैंक एक निजी क्षेत्र का प्रमुख कमर्शियल बैंक है यानि फेडरल बैंक एक प्राइवेट लिमिटेड बैंक है और इस बैंक का मुख्यालय भारत में अलुआ, कोच्चि में स्थित है । भारत में उपस्थित विभिन्न सरकारी और प्राइवेट बैंकों की तरह फेडरल बैंक का इतिहास भी काफ़ी पुराना है, आईयें जानते है फेडरल बैंक की स्थापना कब हुई? फेडरल बैंक किस देश का है? फेडरल बैंक के संस्थापक कौन है? फेडरल बैंक की कुल शाखाए कितनी है? फेडरल बैंक की कुल संपत्ति कितनी है? और फेडरल बैंक में कुल कितने कर्मचारी काम करते है?



फेडरल बैंक सरकारी है या प्राइवेट (Federal Bank Sarkari Hai Ya Private)
फेडरल बैंक सरकारी है या प्राइवेट (Federal Bank Sarkari Hai Ya Private)




1. फेडरल बैंक की स्थापना कब हुई?


23 अप्रैल 1931, नेदुमपुरम, तिरूवल्ला में हुई थी ।



2. फेडरल बैंक किस देश का है?


फेडरल बैंक एक स्वदेशी प्राइवेट लिमिटेड बैंक है ।



3. फेडरल बैंक का मुख्यालय कहाँ है?


फेडरल बैंक का मुख्यालय अलुआ, कोच्चि, भारत में है ।



4. फेडरल बैंक के संस्थापक कौन है?


फेडरल बैंक के संस्थापक केपी होर्मिस है ।



5. फेडरल बैंक की कुल शाखाए कितनी है?


2021 के अनुसार भारत में 1250 अधिक शाखाए है और 1800 से अधिक एटीएम मशीने संचालित है ।



6. फेडरल बैंक की कुल संपत्ति कितनी है?


2021 के अनुसार फेडरल बैंक की कुल संपत्ति 2.01 लाख करोड़ से अधिक है ।



7. फेडरल बैंक में कुल कितने कर्मचारी काम करते है?


2021 के अनुसार फेडरल बैंक में 12,592 से अधिक कर्मचारी कार्यरत है ।




ये भी जानिए:-


यूको बैंक सरकारी है या प्राइवेट

बंधन बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

बरौदा बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

सेंट्रल बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

ग्रामीण बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

एक्सिस बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

एचडीएफसी बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

पंजाब नेशनल बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

भारतीय स्टेट बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

आईसीआईसीआई बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

सरकारी और प्राइवेट बैंक में क्या अंतर होता है?

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post