केंद्रीय बैंक किसे कहते हैं (What Is Central Bank In Hindi)

केंद्रीय बैंक किसे कहते हैं (What Is Central Bank In Hindi) इसपर चर्चा किया जाए तो केंद्रीय बैंक किसी भी देश का एकमात्र ऐसा सर्वोच्च बैंक होता है जिसे देश का नोट छापने का अधिकार प्राप्त होता है एवं देश में उपस्थित सभी प्रकार के बैंकों के बैंकिंग व्यवस्था पर निगरानी करता है ताकि बैंकों में धोखाधड़ी न हो लोग बैंकों पर भरोसा कर सके । हमारे देश भारत का केंद्रीय बैंक रिज़र्व ऑफ इंडिया है देश के नोट जारी करने के साथ-साथ भारत में कार्यरत विभिन्न प्रकार के बैंकों के लिए नियम क़ानून भी बनाता है, यानि कोई बैंक नियम क़ानून का पालन नही करें तो रिज़र्व बैंक उसका लाइसेंस रद्द कर सकता है, क्योंकि किसी भी नये बैंक को लाइसेंस देना या किसी बैंक का लाइसेंस रद्द करने का अधिकार रिज़र्व बैंक के पास है और यह सारा अधिकार भारतीय सरकार ने संसद में बिल पास कराने के उपरांत रिज़र्व बैंक को दिया है । आईयें जानतें है भारत में रिज़र्व बैंक की स्थापना कब हुई? रिज़र्व बैंक को स्थापित किसने सिफारिश पर किया गया था? रिज़र्व बैंक का राष्ट्रीयकरण कब हुआ था? और रिज़र्व बैंक का मुख्यालय कहाँ है?



केंद्रीय बैंक किसे कहते हैं (What Is Central Bank In Hindi)
केंद्रीय बैंक किसे कहते हैं (What Is Central Bank In Hindi)


1. रिज़र्व बैंक की स्थापना कब हुई?


रिज़र्व बैंक की स्थापना 1 अप्रैल 1935 में हुई थी ।



2. रिज़र्व बैंक को स्थापित किसने सिफारिश पर किया गया था?


'हिल्टन यंग आयोग' के सिफारिश पर ब्रिटिश हुकुमत द्वारा भारत में रिज़र्व बैंक की स्थापना की गई थी ।



3. रिज़र्व बैंक का राष्ट्रीयकरण कब हुआ था?


भारतीय सरकार द्वारा 1 जनवरी 1949 में रिज़र्व बैंक का राष्ट्रीयकरण किया गया था ।



4. रिज़र्व बैंक का मुख्यालय कहाँ है?


रिज़र्व बैंक की शुरुआत कोलकाता में की गई थी परंतु 1937 में इसका मुख्यालय मुंबई में हस्तांतरित कर दिया गया ।




ये भी जानिए:-


केंद्रीय बैंक के पांच प्रमुख कार्य क्या है?

रिज़र्व बैंक और स्टेट बैंक में क्या अंतर है?

भारतीय रिज़र्व बैंक का पुराना नाम क्या है?

भारतीय रिज़र्व बैंक के संस्थापक कौन थे?

केंद्रीय बैंक और व्यापारिक बैंक में क्या अंतर है?

केंद्रीय बैंक और वाणिज्यिक बैंक में क्या अंतर है?

रिज़र्व बैंक व्यावसायिक बैंकों पर नियंत्रण कैसे रखता है?

किस बैंक को बैंकों के बैंक के रूप में जाना जाता है?

सरकार के बैंकर के रूप में कौन सा बैंक कार्य करता है?

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post