बंधन बैंक सरकारी है या प्राइवेट (Bandhan Bank Sarkari Hai Ya Private) अगर आप जानने आये है तो आपका स्वागत है, जी हां दोस्तों वर्तमान समय में हमारें देश भारत में 12 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक यानि सरकारी बैंक और 21 प्राइवेट बैंक मौजूद है, यदि बंधन बैंक की बात किया जाए तो यह बैंक मौजूदा समय में प्रचलित बैंक बन चुकी है क्योंकि बंधन बैंक की शाखाए गाँवो और शहरों सभी जगह देखने को मिल जाता है, यह बैंक एक प्राइवेट सेक्टर का बैंक है और अपनी बैंकिंग सेवाओ के दम पर अन्य प्राइवेट बैंकों के अपेक्षा लोगों का विश्वासमत हासिल किया है, आईयें जानते है बंधन बैंक की स्थापना कब हुई? बंधन बैंक का मुख्यालय कहाँ है? बंधन बैंक किस देश का है? बंधन बैंक का मालिक कौन है? भारत में बंधन बैंक की कुल शाखाए कितनी है? और बंधन बैंक की कुल संपत्ति कितनी है?
बंधन बैंक सरकारी है या प्राइवेट (Bandhan Bank Sarkari Hai Ya Private) |
1. बंधन बैंक सरकारी है या प्राइवेट
बंधन बैंक निजी क्षेत्र का बैंक यानि एक प्राइवेट बैंक है ।
2. बंधन बैंक की स्थापना कब हुई?
बंधन बैंक की स्थापना 2001 में हुई थी ।
3. बंधन बैंक का मुख्यालय कहाँ है?
बंधन बैंक का मुख्यालय कोलकाता, वेस्ट बंगाल में है ।
4. बंधन बैंक किस देश का है?
बंधन बैंक स्वदेशी यानि भारतीय द्वारा देश में स्थापित किया गया है ।
5. बंधन बैंक का मालिक कौन है?
बंधन बैंक का मालिक चंद्र शेखर घोष है जिनका जन्म 1960 अगरतल्ला, त्रिपुरा में हुआ था ।
6. बंधन बैंक की कुल शाखाए कितनी है?
2020 के अनुसार बंधन बैंक की कुल शाखाए 5,371 है ।
7. बंधन बैंक की कुल संपत्ति कितनी है?
2020 के अनुसार बंधन बैंक की कुल संपत्ति 91,718 करोड़ रूपए है ।
8. बंधन में कितने कर्मचारी कार्यरत है?
हाल ही 2021 के मुताबिक बंधन बैंक में कुल कर्मचारी 55,341 सेवा प्रदान कर रहे थे ।
ये भी जानिए:-
यूकों बैंक सरकारी है या प्राइवेट?
इंडियन बैंक सरकारी है या प्राइवेट?
एक्सिस बैंक सरकारी है या प्राइवेट?
केनरा बैंक सरकारी है या प्राइवेट?
भारतीय स्टेट बैंक सरकारी है या प्राइवेट?
बैंक ऑफ बड़ौदा सरकारी है या प्राइवेट?
पंजाब नेशनल बैंक सरकारी है या प्राइवेट?
बैंक ऑफ इंडिया सरकारी है या प्राइवेट?
एचडीएफसी बैंक सरकारी है या प्राइवेट?
Punjab national bank government hai ya private
ReplyDeleteपंजाब नेशनल बैंक सरकारी बैंक है
DeletePost a Comment