नाबार्ड का मुख्यालय कहाँ स्थित है (Where Is The Headquarter Of NABARD Located) इसका सिधा और संपष्ट उत्तर है नाबार्ड यानि राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक जो की भारत का एक शीर्ष बैंकिंग संस्था है इसका मुख्यालय मुम्बई, महाराष्ट्र में स्थित है । नाबार्ड की स्थापना राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक अधिनियम 1981 के तहत की गई थी । नाबार्ड बैंक एक ऐसा शिर्ष बैंक है जिसे "कृषि ऋण से जुड़े क्षेत्रों में, योजना और परिचालन के नीतिगत मामलों में तथा भारत के ग्रामीण अंचल की अन्य आर्थिक गतिविधियों के लिए मान्यता प्रदान की गयी है यानि नाबार्ड हमारें देश भारत में खासकर ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के साथ-साथ समाजिक विकास को आगे बढ़ाने का कार्य करता है । आईंये जानतें है नाबार्ड से संबंधित अन्य बातें जिसके बारें में प्रतियोगिता परीक्षाओ में अवश्य पुंछे जाते है-
नाबार्ड का मुख्यालय कहाँ स्थित है (Where Is The Headquarter Of NABARD Located) |
1. NABARD का फुल फ़ॉर्म क्या है?
NABARD Full Form In English "National Bank For Agriculture And Rural Development" एवं नाबार्ड फुल फ़ॉर्म इन हिंदी "राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक" है ।
2. नाबार्ड की स्थापना कब हुई थी?
राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक की स्थापना 12 जुलाई 1982 में हुई थी?
3. नाबार्ड की स्थापना किस समिति के सिफारिश पर की गई थी?
शिवरामन समिति के सिफारिश पर नाबार्ड की स्थापना कि गई थी ।
4. नाबार्ड की कुल संपत्ति कितनी है?
प्रारंभ 100 करोड़ से किया गया था और 31 मार्च 2021 तक नाबार्ड की कुल संपत्ति 15,080 करोड़ पहुंच चुकी है और इसपर भारत सरकार का पूर्ण स्वामित्व है ।
5. नाबार्ड के कार्य क्या है?
नाबार्ड नीचे दिए गए निम्नलिखित प्रकार के कार्य करता है-
(क) नाबार्ड ग्रामीण विकास गतिविधियों को बढ़ावा और कृषि के लिए पुनर्वित्त सहायता प्रदान करता है ।
(ख) नाबार्ड छोटें लघु उद्योगों को सभी आवश्यक वित्त एवं सहायता भी प्रदान करता है ।
(ग) नाबार्ड कृषि गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से छोटे और मामूली सिंचाई में सुधार हेतु सहयोग करता है ।
(घ) नाबार्ड अपनी पूंजी से योगदान देकर कृषि उत्पादन में शामिल विभिन्न संगठनों को सबसे ज्यादा बढ़ावा देता है ।
ये भी जानिए:-
क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की सूची
भारतीय रिज़र्व बैंक कहां स्थित है?
क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक किसे कहते हैं?
क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के कार्य क्या है?
नाबार्ड के क्षेत्रीय कार्यालय की संख्या कितनी है?
भारतीय रिज़र्व बैंक की स्थापना किसने किया था?
Post a Comment