नाबार्ड के क्षेत्रीय कार्यालयों की संख्या कितनी है (NABARD Ke Ksethriya Karyalay Ki Sankhya Kitni Hai) जानने आयें है तो आपका स्वागत है, दोस्तों जैसा की आप भलीभांति जानते होगें नाबार्ड यानि राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक एक ऐसा शिर्ष विकास बैंक है जो ग्रामीण क्षेत्रो में कृषि, लघु उद्योगों, एवं विभिन्न प्रकार के आर्थिक गतिविधियों के संवर्धन और विकास हेतु ऋण और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराती है, अब यदि नाबार्ड के प्रधान कार्यालय की बात किया जाए तो नाबार्ड के प्रधान कार्यालय मुंबई भारत में स्थित है एवं 31 मार्च 2021 के डाटा के अनुसार राज्यों तथा केन्द्र शासित क्षेत्रों में 31 क्षेत्रीय कार्यालय, श्रीनगर में 01 कक्ष, भारत के उत्तरी, पूर्वी और दक्षिणी क्षेत्र में 04 प्रशिक्षण संस्थान तथा जिला स्तर पर 414 जिला विकास प्रबंधक कार्यरत थे, और नाबार्ड में 2343 प्रोफेशनलों के सहयोग के लिए 1130 अन्य स्टाफ थे ।
नाबार्ड के क्षेत्रीय कार्यालय की संख्या कितनी है? |
नाबार्ड से संबंधित कुछ अन्य जानकारियां
1. NABARD का फुल फ़ॉर्म क्या है?
NABARD फुल फ़ॉर्म इन इंग्लिश 'National Bank For Agriculture And Rural Development' जिसे हिंदी में 'राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक' कहा जाता है ।
2. नाबार्ड की स्थापना कब हुई थी?
भारत में नाबार्ड की स्थापना 12 जुलाई 1982 में हुई थी ।
3. नाबार्ड की स्थापना किस समिति के सिफारिश पर किया था?
नाबार्ड की स्थापना बी शिवरामन की अध्यक्षता वाली समिति के सिफारिश पर किया गया था ।
4. वर्तमान में नाबार्ड के अध्यक्ष कौन है?
डॉ. जी. आर. चिंतला 27 मई 2020 से राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक के अध्यक्ष है ।
ये भी जानिए:-
नाबार्ड की स्थापना किसने किया?
बैंकों का राष्ट्रीयकरण किसने किया?
भारत में कितने प्रकार के बैंक है?
स्टेट बैंक का पुराना नाम क्या है?
भारतीय स्टेट बैंक के कार्य क्या है?
रिजर्व बैंक की स्थापना किसने किया?
व्यापारिक बैंकों के प्रमुख कार्य क्या है?
व्यापारिक बैंक कितने प्रकार के होते है?
बैंकों के निजीकरण के लाभ और हानि
बैंकों के राष्ट्रीयकरण के लाभ और हानि
Post a Comment