क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की सूची Regional Rural Bank List 2024 जानने आयें है तो आपका स्वागत है, दोस्तों भारत में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की शुरुआत 2 अक्टूबर 1975 में इंदिरा गांधी द्वारा प्रारंभिक पूंजी 5 करोड़ प्रथमा ग्रामीण बैंक से मुरादाबाद उत्तर प्रदेश में किया गया था, ठिक इसी प्रकार सरकार के कोशिशों से देश में अनगिनत क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की स्थापना किया गया ताकि देश के क्षेत्रीय इंलाको के लोग बैंकिंग सुविधाओ से जुड़ सके जिससे की बैंकिंग सेवाओ से वंचित लोगों और देश के विकास में प्रगति आयें । अब सिधे मुद्दे पर क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की संख्या के विषय पर बात किया जाए तो शुरूआती दौर में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की स्थापना में उछाल देखी गई लेकिन कुछ वर्षों से इसकी संख्या में गिरावट संपष्ट दिखाई परता है यानि शुरूआत में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की संख्या अवश्य बढ़ी और बाद में कुछ बैंक सुचारू रूप से ना चलने के कारण बंद कर दिये गए या एक दूसरे ग्रामीण बैंक में विलय करना पड़ा, इसका जिता जागता उदाहरण प्रथमा ग्रामीण बैंक है जिसमें 1 अप्रैल 2019 में सर्व यूपी ग्रामीण बैंक को विलय करने के पश्चात प्रथमा ग्रामीण बैंक का नाम परिवर्तित करके प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक कर दिया गया है, ठिक इसी प्रकार सरकार ने अन्य ग्रामीण बैंकों को दूसरे ग्रामीण बैंक के साथ मर्ज किया है, आईये जानते है प्रारंभ से लेकर अभी तक कब और कितने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की स्थापना किया गया और वर्तमान में कुल कितने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक मौजूद है?




क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की सूची Regional Rural Bank List 2024
क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की सूची Regional Rural Bank List 2024




प्रारंभ से वर्तमान तक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की संख्या निम्नलिखित प्रकार है-


  • दिसंबर 1975:- 6 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
  • दिसंबर 1980:- 85 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
  • दिसंबर 1985:- 188 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक 
  • मार्च 1990:- 196 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
  • मार्च 2006:- 133 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
  • मार्च 2011:- 82 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक 
  • मार्च 2013:- 64 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
  • मार्च 2014:- 57 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
  • मार्च 2016:- 56 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
  • जनवरी 2019:- 45 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
  • अप्रैल 2020:- 43 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक



क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की सूची Regional Rural Bank List 2024


जैसा की उपर के तालिका में संपष्ट है कि शुरुआत 1975 में 6 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की स्थापना और साल 1990 में इसकी संख्या में बढ़ोतरी हुई यानि 1990 में 196 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक हो चुकी थी एवं साल 2020 में घटकर 43 हो चुकी है, वर्तमान में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के नाम और सभी के स्थापना निम्नलिखित प्रकार है-


1. आर्यावर्त ग्रामीण बैंक - 1 अप्रैल 2019


2. आंध्र प्रगति ग्रामीण बैंक - 1 जून 2006


3. अरुणाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक - 1983


4. आंध्र प्रदेश ग्रामीण विकास बैंक - 31 मार्च 2006


5. असम ग्रामीण विकास बैंक - 1976


6. बंगिया ग्रामीण विकास बैंक - 21 फ़रवरी 2007


7. बड़ौदा गुजरात ग्रामीण बैंक - 2005


8. बड़ौदा राजस्थान ग्रामीण बैंक - 1 जनवरी 2013


9. बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक - 2019


10. चैतन्य गोदावरी ग्रामीण बैंक - 2006


11. छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक - 1 नंबर 2000


12. दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक - 1 जनवरी 2019


13. इलाकाई देहाती ग्रामीण बैंक - 16 जुलाई 1979


14. हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक - 23 दिसंबर 1976


15. जम्मू-कश्मीर ग्रामीण बैंक - 30 जून 2009


16. झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक - 12 जून 2006


17. कर्नाटक ग्रामीण बैंक - 1982


18. कर्नाटक विकास ग्रामीण बैंक - 12 सितंबर 2005


19. केरल ग्रामीण बैंक - 8 जुलाई 2013


20. मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक - 8 अक्टूबर 2012


21. मध्यांचल ग्रामीण बैंक - 1 नंबर 2012


22. महाराष्ट्र ग्रामीण बैंक - 25 मार्च 2008


23. मणिपुर ग्रामीण बैंक - 28 मई 1981


24. मेघालय ग्रामीण बैंक - 29 दिसंबर 1981


25. मिजोरम ग्रामीण बैंक - 27 सितंबर 1983


26. नागालैंड ग्रामीण बैंक - 30 मार्च 1983


27. ओडिशा ग्राम्य बैंक - 1 जनवरी 2013


28. पश्चिम बंगा ग्रामीण बैंक - 26 फरवरी 2007


29. प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक - 30 नवंबर 2007


30. पुदुवई भरथियार ग्राम बैंक - 26 मार्च 2008


31. पंजाब ग्रामीण बैंक - 1975


32. राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक - 1 अप्रैल 2014


33. सप्तगिरी ग्रामीण बैंक - 1 जुलाई 2006


34. सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक - 2013


35. सौराष्ट्र ग्रामीण बैंक - 1978


36. तमिलनाडु ग्राम बैंक - 1 अप्रैल 2019


37. तेलंगाना ग्रामीण बैंक - 2 अक्टूबर 1975


38. त्रिपुरा ग्रामीण बैंक - 21 दिसंबर 1976


39. उत्कल ग्रामीण बैंक - 1 नवंबर 2012


40. उत्तर बंगा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक - 7 मार्च 1977


41. उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक - 1976


42. उत्तराखंड ग्रामीण बैंक - 1 नवंबर 2012


43. विदर्भ कोंकण ग्रामीण बैंक - 28 फरवरी 2013




ये भी जानिए:-


क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक किसे कहते है?

राष्ट्रीयकृत बैंक किसे कहते है?

अनुसूचित बैंक किसे कहते है?

गैर-अनुसूचित बैंक किसे कहते है?

निजी क्षेत्र के बैंकों की सूची

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की सूची

विदेशी क्षेत्र के बैंकों की सूची

भारत में कुल कितने व्यापारिक है?

Post a Comment