पंजाब एंड सिंध बैंक सरकारी है या प्राइवेट (Punjab And Synd Bank Sarkari Hai Ya Private) जानने आये है तो आपका बहुत बहुत स्वागत है, दोस्तों सबसे पहले बताना चाहुंगा, भारत में प्राइवेट बैंकों की कुल संख्या कुल 21 है एवं कुछ वर्ष पूर्व भारत में 21 सरकारी बैंक थे, परंतु सरकार द्वारा 8 सरकारी बैंकों का मर्ज दूसरें सरकारी बैंकों के साथ करने के उपरांत अभी हमारें देश भारत में सरकारी बैंकों की कुल संख्या 12 हो चुकी है । अब यदि सीधे मुद्दे पर चर्चा किया जाए तो अधिकतर आम नागरिक किसी बैंक में अपना अकाउंट ओपेन कराने से पहले वह बैंक सरकारी है या प्राइवेट जानना चाहते है, अगर आप पंजाब एंड सिंध बैंक की जानकारी प्राप्त करने के लिए आयें है तो पुरी लेख अवश्य पढें इस लेख में बताने जा रहे है पंजाब एंड सिंध बैंक सरकारी है या प्राइवेट? पंजाब एंड सिंध बैंक किस देश का है? पंजाब एंड सिंध बैंक की स्थापना कब हुई? पंजाब एंड सिंध बैंक के संस्थापक कौन है? एवं पंजाब एंड सिंध बैंक की कुल संपत्ति कितनी है?



पंजाब एंड सिंध बैंक सरकारी है या प्राइवेट (Punjab And Sind Bank Sarkari Hai Ya Private)
पंजाब एंड सिंध बैंक सरकारी है या प्राइवेट (Punjab And Sind Bank Sarkari Hai Ya Private)




1.पंजाब एंड सिंध बैंक की स्थापना कब हुई?


पंजाब एंड सिंध बैंक की स्थापना ब्रिटिश काल में 24 जून 1908 को हुई थी ।



2. पंजाब एंड सिंध बैंक सरकारी है या प्राइवेट?


पंजाब एंड सिंध बैंक एक सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है यानि भारत का एक प्रमुख सरकारी बैंक है ।



3. पंजाब एंड सिंध बैंक किस देश का बैंक है?


पंजाब एंड सिंध बैंक उत्तर भारत में संचालित किये जाना एक स्वदेशी बैंक है । 



4. पंजाब एंड सिंध बैंक का राष्ट्रीयकरण कब हुआ?


15 अप्रैल 1980 में भारतीय सरकार द्वारा 6 निजी बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया था जिसमें पंजाब एंड सिंध बैंक भी शामिल था ।



5. पंजाब एंड सिंध बैंक का हेड ऑफिस कहां है


पंजाब एंड सिंध बैंक का हेड ऑफिस न्यू दील्ली भारत में स्थित है ।



6. पंजाब एंड सिंध बैंक के संस्थापक कौन है?


पंजाब एंड सिंध बैंक के संस्थापक भाई वीर सिंह, सर सुंदर सिंह मजीठा और सरदार तरलोचन सिंह थे ।



7. पंजाब एंड सिंध बैंक की कुल शाखाए कितनी है?


21 मार्च 2020 के अनुसार पंजाब एंड सिंध बैंक द्वारा देश में 1526 से अधिक शाखाए संचालित किए जा रहे है ।



8. पंजाब एंड सिंध बैंक की कुल संपत्ति कितनी है?


2021 के अनुसार पंजाब एंड सिंध बैंक की कुल संपत्ति 1.1 लाख करोड़ रूपए है ।




ये भी जानिए:-


यस बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

सेंट्रल बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

फेडरल बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

केनरा बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

बंधन बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

एक्सिस बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

यूनियन बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

एचडीएफसी बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

पंजाब नेशनल बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

इंडियन ओवरसीज बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

Post a Comment