यस बैंक सरकारी है या प्राइवेट (YES Bank Sarkari Hai Ya Private) सभी भारतीय नागरिकों को जरूर पता होनी चाहिए, जी हां दोस्तों यदि आप यस बैंक की जानकारी प्राप्त करने आये है तो मैं सबसे पहले आपको बताना चाहूँगा वर्तमान समय में हमारें देश भारत में 21 प्राइवेट बैंक और 12 सरकारी बैंक अपनी बैंकिंग सेवाए भारतीय लोगों को मुहैय्या करा रही है, अब सीधे मुद्दे पर यस बैंक के बारें में चर्चा किया जाए तो, यस बैंक एक निजी क्षेत्र का प्रमुख कमर्शियल बैंक है, यानि यस बैंक एक प्राइवेट कमर्शियल बैंक है और इस बैंक की शाखाए पूरी भारत में फैली हुई है । आईंये यस बैंक से संबंधित अन्य बिन्दुओं पर नज़र डालते है और जानने की कोशिश करते है यस बैंक की स्थापना कब हुई? यस बैंक किस देश का है? यस बैंक के मालिक कौन है? यस बैंक की कुल शाखाए कितनी है? यस बैंक की कुल संपत्ति कितनी है? यस बैंक में कुल कितने कर्मचारी काम करते है?



यस बैंक सरकारी है या प्राइवेट (YES Bank Sarkari Hai Ya Private)
यस बैंक सरकारी है या प्राइवेट (YES Bank Sarkari Hai Ya Private)




1. यस बैंक की स्थापना कब हुई?


यस बैंक की स्थापना 2004 में हुई थी ।



2. यस बैंक किस देश का है?


यस बैंक पूर्ण रूप से स्वदेशी प्राइवेट बैंक है ।



3. यस बैंक सरकारी है या प्राइवेट?


यह एक निजी क्षेत्र का बैंक यानि प्राइवेट बैंक है ।



4. यस बैंक का मुख्यालय कहाँ है?


यस बैंक का मुख्यालय मुंबई, महारास्ट्र में स्थित है ।



5. यस बैंक के मालिक कौन है?


यस बैंक के मालिक राना कपूर है ।



6. यस बैंक का सीईओ कौन है?


यस बैंक के सीईओ प्रसांत कुमार है, ये 6 मार्च 2020 से इस पद पर कार्य कर रहे है ।



7. यस बैंक की कुल शाखाए कितनी है?


यस बैंक भारत में 1000 से अधिक शाखाए और 1800 से अधिक एटीएम मशीनें संचालित कर रही है ।



8. यस बैंक में कुल कितने कर्मचारी काम करते है?


2021 के अनुसार 23,800 से अधिक कर्मचारी यस बैंक में कार्य कर रहे है ।



9. यस बैंक की कुल संपत्ति कितनी है?


2021 के मुताबिक यस बैंक की कुल संपत्ति 2.74 लाख करोड़ थी ।




ये भी जानिए:-


यूको बैंक सरकारी है या प्राइवेट

बंधन बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

फेडरल बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

बरौदा बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

सेंट्रल बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

इंडियन बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

ग्रामीण बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

एक्सिस बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

एचडीएफसी बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

भारतीय स्टेट बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

पंजाब नेशनल बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

आईसीआईसीआई बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

सरकारी और प्राइवेट बैंक में क्या अंतर होता है?

Post a Comment