इंडियन ओवरसीज बैंक सरकारी है या प्राइवेट (Indian Overseas Bank Sarkari Hai Ya Private) आपके समक्ष चर्चा करने से पहले संक्षेप में बताना चाहुंगा, अधिकांश भारतीय जनता सरकारी बैंक में अपना खाता ओपेन कराना पसंद करते है क्योंकि इनलोगों को मानना है सरकारी बैंक में उनका पैसा सुरक्षित रहता है, वही दुसरी ओर देखा जाए तो अधिकतर लोग अपना अकाउंट खासकर प्राइवेट बैंक में ओपेन करना चाहते है क्योंकि प्राइवेट बैंक में खाता ओपेन कराने वाले लोगों को मानना है कि उनके जमा धन पर प्राइवेट बैंक सरकारी बैंक के अपेक्षा ज्यादा से ज्यादा ब्याॅज देता है । अगर आप भी इनलोगों में से एक है तो आपको बताना चाहूँगा अभी वर्तमान में हमारें देश भारत में 12 सरकारी बैंक और 21 प्राईवेट बैंक मौजूद है एवं इंडियन ओवरसीज बैंक सरकारी है या प्राइवेट आईयें इस बैंक के बारें में जानने की कोशिश करते है-
इंडियन ओवरसीज बैंक सरकारी है या प्राइवेट (Indian Overseas Bank Sarkari Hai Ya Private) |
1. इंडियन ओवरसीज बैंक की स्थापना कब हुई?
इंडियन ओवरसीज बैंक की स्थापना ब्रिटिश काल में 10 फ़रवरी 1937 को हुई थी ।
2. इंडियन ओवरसीज बैंक सरकारी है या प्राइवेट?
इंडियन ओवरसीज बैंक एक सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है यानि इंडियन ओवरसीज बैंक भारत का प्रमुख सरकारी बैंक है ।
3. इंडियन ओवरसीज बैंक किस देश का बैंक है?
इंडियन ओवरसीज बैंक पूर्ण रूप से स्वदेशी और भारत सरकार के नियंत्रण वाला बैंक है ।
4. इंडियन ओवरसीज बैंक का राष्ट्रीयकरण कब हुआ?
19 जुलाई 1969 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा 14 निजी बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया था, जिसमें इंडियन ओवरसीज बैंक भी शामिल था ।
5. इंडियन ओवरसीज बैंक के मुख्यालय कहाँ है?
इंडियन ओवरसीज बैंक के मुख्यालय चेन्नई में स्थित है ।
6. इंडियन ओवरसीज बैंक के संस्थापक कौन है?
इंडियन ओवरसीज बैंक के संस्थापक एम. सीटी. एम. चिदंबरम चेट्टियार है ।
7. भारत में इंडियन ओवरसीज बैंक की कुल शाखाए कितनी है?
2021 के अनुसार भारत में इंडियन ओवरसीज बैंक द्वारा 3615 अधिक शाखाए और एटीएम मशीनें संचालित किए जा रहे है ।
8. इंडियन ओवरसीज बैंक की कुल संपत्ति कितनी है?
2021 के मुताबिक इंडियन ओवरसीज बैंक की कुल संपत्ति 2.74 लाख करोड़ रूपए है ।
ये भी जानिए:-
यूको बैंक सरकारी है या प्राइवेट?
यस बैंक सरकारी है या प्राइवेट?
सेंट्रल बैंक सरकारी है या प्राइवेट?
केनरा बैंक सरकारी है या प्राइवेट?
फेडरल बैंक सरकारी है या प्राइवेट?
एक्सिस बैंक सरकारी है या प्राइवेट?
बैंक ऑफ बड़ौदा सरकारी है या प्राइवेट?
एचडीएफसी बैंक सरकारी है या प्राइवेट?
बैंक ऑफ इंडिया सरकारी है या प्राइवेट?
पंजाब नेशनल बैंक सरकारी है या प्राइवेट?
Post a Comment