यूनियन बैंक सरकारी है या प्राइवेट (Union Bank Sarkari Hai Ya Private) जानने आये है तो सबसे पहले संक्षेप में चर्चा करना चाहुंगा, वर्तमान समय में हमारें देश भारत में कुल 21 प्राइवेट बैंक है और सरकारी बैंक कि बात किया जाए तो वर्ष 2019 के पुर्व भारत में कुल 20 सरकारी बैंक थे, लेकिन भारत सरकार द्वारा 8 सरकारी बैंकों को दूसरें सरकारी बैंक के साथ मर्ज करने के उपरांत मौजूदा वक्त में कुल 12 सरकारी बैंक देश में बैंकिंग सुविधाए उपलब्ध करा रही है । अब सीधे मुद्दे पर चर्चा किया जाए तो अधिकांश लोग किसी बैंक में अपना खाता ओपेन कराने से पहले वह बैंक सरकारी है या प्राइवेट जानने की कोशिश करते है, अगर आप यूनियन बैंक की जानकारी प्राप्त करने के लिए आयें है तो हमारें साथ बने रहे इस लेख में बताने जा रहे है यूनियन बैंक सरकारी है या प्राइवेट? यूनियन बैंक किस देश का है? यूनियन बैंक की स्थापना कब हुई? यूनियन बैंक के संस्थापक कौन है? एवं यूनियन बैंक की कुल संपत्ति कितनी है?
यूनियन बैंक सरकारी है या प्राइवेट (Union Bank Sarkari Hai Ya Private) |
1. यूनियन बैंक की स्थापना कब हुई?
यूनियन बैंक की स्थापना ब्रिटिश काल में 11 नवंबर 1919 को हुई थी ।
2. यूनियन बैंक सरकारी है या प्राइवेट?
यूनियन बैंक एक सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है यानि भारत का एक प्रमुख सरकारी बैंक है ।
3. यूनियन बैंक किस देश का बैंक है?
यूनियन बैंक एक स्वदेशी भारतीय बैंक है ।
4. यूनियन बैंक का राष्ट्रीयकरण कब हुआ?
19 जुलाई 1969 में देश के प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा 14 निजी बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया था जिसमें यूनियन बैंक भी शामिल था ।
5. यूनियन बैंक का हेड ऑफिस कहां है
यूनियन बैंक का हेड ऑफिस मुबंई में स्थित है ।
6. यूनियन बैंक के संस्थापक कौन है?
यूनियन बैंक के संस्थापक सेठ सीताराम पोद्दार है ।
7. भारत में यूनियन बैंक की कुल शाखाए कितनी है?
यूनियन बैंक द्वारा देश में 9100 से अधिक शाखाए और 11400 से अधिक एटीएम संचालित किए जा रहे है ।
8. यूनियन बैंक की कुल संपत्ति कितनी है?
2021 के मुताबिक यूनियन बैंक की कुल संपत्ति ₹1,071,705.84 करोड़ है ।
9. यूनियन बैंक का विलय किस बैंक में हुआ है?
यूनियन बैंक में आंध्रा बैंक और कार्पोरेशन बैंक का विलय किया गया गया है ।
ये भी जानिए:-
यूको बैंक सरकारी है या प्राइवेट?
यस बैंक सरकारी है या प्राइवेट?
सेंट्रल बैंक सरकारी है या प्राइवेट?
फेडरल बैंक सरकारी है या प्राइवेट?
बंधन बैंक सरकारी है या प्राइवेट?
एक्सिस बैंक सरकारी है या प्राइवेट?
बैंक ऑफ बड़ौदा सरकारी है या प्राइवेट?
एचडीएफसी बैंक सरकारी है या प्राइवेट?
बैंक ऑफ इंडिया सरकारी है या प्राइवेट?
बैंक ऑफ महाराष्ट्र सरकारी है या प्राइवेट?
Post a Comment