इंदिरा गांधी ने बैंकों का राष्ट्रीयकरण क्यों किया (Indira Gandhi Ne Banko Ka Rashtriyakaran Kyon Kiya) यह सवाल अक्सर बैंकिंग प्रतियोगिता परीक्षाओ में प्रतियोगियो से पुछां जाता है । दोस्तों इंदिरा गांधी ने बैंकों का राष्ट्रीयकरण क्यों किया इसपर चर्चा किया जाए तो 19 जुलाई 1969 से पुर्व कुछ बैंक सही ढंग से संचालित न करने के क्रम में पुर्ण रूप से बंद हो चुके थे और देश में उपस्थित अधिकांश निजी व्यावसायिक बैंक अपनी फायदों के लिए केवल पुंजीपतियो को बैंकिंग सुविधाए उपलब्ध कराते थे, गरीब आम नागरिकों को बैंकिंग सुविधाओ से वंचित रहना परता था । बैंकों का राष्ट्रीयकरण करने के दौरान प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर उनकी ही सरकार के वित्त मंत्री मोरारजी देसाई राष्ट्रीयकरण के खिलाफ थे, इसका मुख्य वजह था कि उस वक्त पार्टी में दो गूट बन गए थे, हांलाकि बैंकों का राष्ट्रीयकरण करने से पहले मोरारजी देसाई को वित्त मंत्री पद से हटा दिया गया एवं बैंकों का राष्ट्रीयकरण पर सवाल ना उठे इसपर इंदिरा गांधी का संपष्ट रूप से कहना था कि निजी बैंकों का राष्ट्रीयकरण से बैंक ग्रामीण क्षेत्रों तक जाएगा, जिससे ग्रामीण क्षेत्रो में रहने वाले लोग भी बैंकिंग सुविधाओ से जुड़ेंगे, जिससे देश के आर्थिक विकास के साथ-साथ सामाजिक विकास भी होगा । दोस्तों बैंकों का राष्ट्रीयकरण भले ही विवादित रहा या राजनितिक फायदों के लिए किया गया, परंतू यह भी सत्य है कि इंदिरा गांधी द्वारा पहली बार बड़ी संख्या में 14 बड़े निजी व्यावसायिक बैंकों का राष्ट्रीयकरण करने के बाद बैंकों की शाखाए शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों तक बहुत तेजी से पहुंचा और ग्रामीण क्षेत्रों के सामान्य से सामान्य लोग भी बैंकिंग सुविधाओ से जुड़ने लगे । ठिक इसी प्रकार देश के आर्थिक और सामाजिक विकास के लिए 19 जुलाई 1969 के बाद 15 जुलाई 1980 में भी 6 बड़े निजी बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया था । 




इंदिरा गांधी ने बैंकों का राष्ट्रीयकरण क्यों किया?
इंदिरा गांधी ने बैंकों का राष्ट्रीयकरण क्यों किया?





19 जुलाई 1969 में राष्ट्रीयकरण किए गए बैंकों के नाम लिस्ट निम्नलिखित प्रकार है-


1. सेंट्रल बैंक (Central Bank)


2. बैंक ऑफ इंडिया (Bank Of India)


3. इंडियन बैंक (Indian Bank)


4. बड़ौदा बैंक (Baroda Bank)


5. देना बैंक (Dena Bank)


6. यूको बैंक (Uco Bank)


7. केनरा बैंक (Canara Bank)


8. यूनाइटेड बैंक (United Bank)


9. सिंडिकेट बैंक (Syndicate Bank)


10. यूनियन बैंक (Union Bank)


11. इलाहाबाद बैंक (Allahabad Bank)


12. बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank Of Maharashtra)


13. पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank)


14. इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank)



1980 में राष्ट्रीयकरण किए गए बैंकों के नाम लिस्ट निम्नलिखित प्रकार है- 


1. आंध्रा बैंक (Andhra Bank)


2. विजया बैंक (Vijaya Bank)


3. कारपोरेशन बैंक (Corporation Bank)


4. ओरिएंटल बैंक (Oriental Bank)


5. न्यू बैंक ऑफ इंडिया (New Bank Of India)


6. पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab And Syndh Bank)



ये भी जानिए:-


राष्ट्रीयकृत बैंक किसे कहते है?

एलआईसी का राष्ट्रीयकरण कब हुआ?

बैंकों के राष्ट्रीयकरण के लाभ एवं हांनिया

बैंकों के निजीकरण के लाभ एवं हांनिया

भारत में कुल कितने राष्ट्रीयकृत बैंक है?

भारत का सबसे पहला राष्ट्रीयकृत बैंक कौन है?

1949 में कितने बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया?

हरित क्रांति के बाद कितने बैंकों का राष्ट्रीयकरण हुआ?

Post a Comment