एटीएम कार्ड क्या होता है कैसे काम करता है, एटीएम कार्ड कितनी उम्र में बनता है, एटीएम कार्ड बनाने के लिए क्या-क्या लगता है और एटीएम कार्ड बनकर कितने दिन में आता है इन सभी विषयों पर मैं पिछले आर्टिकल में विस्तारपूर्वक चर्चा कर चुका हूं, अब नया एटीएम कार्ड कितने दिन में चालू होता है इसपर भी बात करना अत्यंत आवश्यक है, जी हां दोस्तों जब कोई व्यक्ति अपने बैंक अकाउंट के लिए नया एटीएम कार्ड हेतू अपने बैंक शाखा में आवेदन करता है तो बैंक शाखा द्वारा एटीएम कार्ड आवेदनकर्ता के घर पर पोस्ट ऑफिस के माध्यम से भेज दिया जाता है, जो की 7 से 15 दिन में मिल जाता है, एवं एटीएम कार्ड प्राप्त हो जाने के उपरांत कार्डधारक को एटीएम कार्ड चालू कराना होता है, परंतू अधिकांश लोगो को पता नही होता है नया एटीएम कार्ड प्राप्त करने के बाद कैसे चालू कराया जाता है, यदि आप भी नही जानते नया एटीएम कार्ड कितने दिन में और कैसे चालू होता है, तो संपूर्ण आर्टिकल को अवश्य पढ़िए इस छोटी सी आर्टिकल में आपके समक्ष बताने जा रहे है नया एटीएम कार्ड कब और कैसे चालू होता है-



नया एटीएम कार्ड कितने दिन में चालू होता है?
नया एटीएम कार्ड कितने दिन में चालू होता है?




नया एटीएम कार्ड कितने दिन में चालू होता है (Naya ATM Card Kitne Din Me Chalu Hota Hai)


दोस्तों कुछ वर्ष पूर्व बैंक में एटीएम कार्ड आवेदन करते ही आवेदनकर्ता को बैंक द्वारा उसी समय एटीएम कार्ड चालू करके हाथ में थमा दिया जाता था, जिसके बाद बिना कुछ किये एटीएम कार्ड से लेनदेन कर सकते थे । लेकिन आजकल सिक्युरिटी को ध्यान में रखते हुवे सभी बैंकों ने इस प्रकार की प्रक्रिया को बंद कर दिया है । अब आवेदनकर्ताओ के घर पर पोस्ट ऑफिस के माध्यम से कार्ड को भेजा जाता है, जिसे खूद ही चालू करना होता है, यानि नया एटीएम कार्ड को चालू (Activate) करने के लिए कार्ड का पिन जल्द-से-जल्द बनाना (Generate) करना परता है, अन्यथा ऐसा न करने के स्थिति में एटीएम कार्ड 3 से 4 महीने बाद हमेशा के लिए बंद (Deactivated) हो जाता है ।


नया एटीएम कार्ड कैसे चालू करे (Naya ATM Card Kaise Chalu Kare)


नया एटीएम कार्ड चालू करने के निम्नलिखित तरीके है-


1. एटीएम मशीन से नया एटीएम कार्ड चालू करें


जी हां नया एटीएम कार्ड अपने बैंक के एटीएम मशीन की मदद से चालू किया जा सकता है, इसके लिए सबसे जरूरी है पास में मौजूद मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से लिंक होना आवश्यक है, यानि एटीएम मशीन में कार्ड डालने के क्रम में बैंक अकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर पर आया हुआ ओटीपी डालना होता है, जिसके बाद आसानी से एटीएम पिन बनाने के उपरांत एटीएम कार्ड चालू हो जाता है ।


2. घर बैठे आनलाईन नया एटीएम कार्ड चालू करें


सभी बैंकों द्वारा मोबाइल बैंकिंग, नेटबैकिंग जैसी सुविधाए उपलब्ध कराया जाता है, यदि कोई व्यक्ति अपने बैंक का मोबाइल बैंकिंग या नेटबैकिंग इस्तेमाल कर रहा है और दूसरी बार नया एटीएम कार्ड अप्लाई करके मंगाया है तो घर बैठे आनलाईन एटीएम कार्ड को चालू कर सकता है यानि मोबाइल बैंकिंग या नेटबैकिंग में कार्ड को चालू करने का ऑप्शन मिल जाता है, जिसमे कार्ड का पिन आसानी से जेनरेट किया जा सकता है ।



ये भी जानिए:-


एटीएम में AC क्यो लगा होता है?

एटीएम कार्ड कितने प्रकार के होते है?

एटीएम मशीन में कितना पैसा होता है?

एटीएम मशीन कितने प्रकार के होते है?

एटीएम और डेबिट कार्ड में क्या अंतर होता है?

वर्चुअल और फिजिकल कार्ड में क्या अंतर होता है?

मोबाइल बैंकिंग और नेटबैकिंग में क्या अंतर होता है?

Post a Comment