यस बैंक का मालिक कौन है (YES Bank Ka Malik Kaun Hai) जानने आये है तो आपका बहुत-बहुत स्वागत है, दोस्तों यस बैंक की शुरुआत वर्ष 2004 में राना कपूर और अशोक कपूर द्वारा की गई थी, और अभी वर्तमान में यस बैंक की शाखाए देश के लगभग प्रत्येक शहर में उपस्थित है तथा यस बैंक अपनी बेहतरीन बैंकिंग सेवाओ के बदौलत देश का मशहूर प्राइवेट सेक्टर का बैंक बन चुका है । यस बैंक का मालिक राणा कपूर है, इनका जन्म 9 सितम्बर 1957 में भारत के दिल्ली शहर में हुआ था, और ये अपनी पढ़ाई यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली से की थी, इनके पत्नी का नाम बिंदू कपूर है और इनकी तीन बेटियाँ है जिनका नाम राखी कपूर टंडन, राधा कपूर, रोशिनी कपूर है और अभी फिलहाल राणा कपूर की उम्र लगभग 64 साल की हो चुका है । अंतत: यस बैंक से संबंधित अन्य जानकारी के लिए संपूर्ण आर्टिकल को अवश्य पढ़े ।



यस बैंक का मालिक कौन है (YES Bank Ka Malik Koun Hai)
यस बैंक का मालिक कौन है (YES Bank Ka Malik Koun Hai)




1. यस बैंक की स्थापना कब हुई?


यस बैंक की स्थापना वर्ष 2004 में कई गई थी ।



2. यस बैंक का मुख्यालय कहां है?


यस बैंक का मुख्यालय मुबंई, महाराष्ट्र में स्थित है ।



3. यस बैंक सरकारी है या प्राइवेट?


यस बैंक भारत का प्रमुख और प्रचलित निजी क्षेत्र का बैंक है यानि एक प्रसिद्ध प्राइवेट बैंक है ।



4. यस बैंक कहाँ का बैंक है?


यस बैंक एक स्वदेशी भारतीय प्राइवेट बैंक है, और इसके मालिक राजधानी दिल्ली के निवासी है ।



5. यस बैंक का सीईओ कौन है?


यस बैंक के सीईओ प्रशांत कुमार है, इन्होंने सीईओ का कार्यभार 6 मार्च 2020 में संभाला है ।



6. यस बैंक का ओनर कौन है?


यस बैंक के ओनर राणा कपूर हैं, इन्होंने अशोक कपूर के साथ मिलकर यस बैंक की शुरुआत साल 2004 में की थी।



7. यस बैंक की कुल शाखाए कितनी है?


यस बैंक द्वारा देश में 1000 से अधिक शाखाए और 1800 से अधिक एटीएम मशीने संचालित किए जा रहे है ।



8. यस बैंक की कुल संपत्ति कितनी है?


2021 के मुताबिक यस बैंक की कुल संपत्ति 2.73 लाख करोड़ रूपए से अधिक है ।




ये भी जानिए:-


यूको बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

एलआईसी सरकारी है या प्राइवेट?

भारत में कुल कितने प्राइवेट बैंक है?

भारत में कुल कितने सरकारी बैंक है?

भारत में कुल कितने विदेशी बैंक है?

कोटक महिंद्रा बैंक का मालिक कौन है?

बैंक ऑफ बरौदा सरकारी है या प्राइवेट?

एचडीएफसी बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

पंजाब नेशनल बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

सरकारी और प्राइवेट बैंक में क्या अंतर होता है?

Post a Comment