बंधन बैंक का मालिक कौन है (Bandhan Bank Ka Malik Kaun Hai)

बंधन बैंक का मालिक कौन है (Bandhan Bank Ka Malik Kaun Hai) जानने आये है तो आपका बहुत-बहुत स्वागत है, दोस्तों बंधन बैंक का मालिक चंद्रशेखर घोष है, इनका जन्म 1960 में अगरताला, त्रिपुरा में हुआ था, इन्होंने 2001 में बंधन बैंक को माइक्रोफाइनेंस संस्था के रूप में शुरुआत की, और देश के सर्वोच्च बैंक भारतीय रिज़र्व बैंक से लाईसेंस प्राप्त करने के उपरांत 23 अगस्त 2015 से बंधन फाइनेंशियल सर्विसेज की शुरुआत किया, जिसके बाद बंधन बैंक बहुत तेजी से अपना विस्तार करते जा रही है । दिलचस्प बात ये भी है कि बंधन बैंक के मालिक चंद्रशेखर घोष के पिता एक छोटी सी मिठाई का दुकान चलाते थे, जिसके कारण बड़ी मुश्किल से इनके नौ सदस्यो का परिवार का गुजारा चल पाता था, घोष बचपन से ही आर्थिक तंगी देखी और इसी छोटी सी मिठाई के दुकान में काम करते हुए बड़े हुए, लेकिन इन्होंने कभी अपनी पढ़ाई नहीं छोड़ी । चंद्रशेखर घोष का परिवार मुल रूप से बांग्लादेशी ही है और आजादी के समय वे शरणार्थी बनकर त्रिपुरा भारत में आ गए थे, घोष 12 तक की पढ़ाई ग्रेटर त्रिपुरा के एक सरकारी स्कूल से की है और बांग्लादेश के ढाका विश्वविद्यालय से सांख्यिकी में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है, ढाका में अपनी पढ़ाई पूरी करने बाद इन्होंने पहला काम भी वहीं से शुरू किया । अंतत: बंधन बैंक से संबंधित अन्य जानकारी के लिए संपूर्ण आर्टिकल को अवश्य पढ़े ।



बंधन बैंक का मालिक कौन है (Bandhan Bank Ka Malik Koun Hai)
बंधन बैंक का मालिक कौन है (Bandhan Bank Ka Malik Koun Hai)




1. बंधन बैंक की स्थापना कब हुई?


बंधन बैंक वेबसाइट के अनुसार वर्ष 2001 में बंधन बैंक की स्थापना चंद्रशेखर घोष ने किया था ।



2. बंधन बैंक का मुख्यालय कहां है?


बंधन बैंक का मुख्यालय कोलकाता, पश्चिमबंगाल, भारत में स्थित है, और इसकी शाखाए पुरी देश में उपस्थित है ।



3. बंधन बैंक सरकारी है या प्राइवेट?


बंधन बैंक निजी क्षेत्र का बैंक है यानि एक प्राइवेट बैंक है, जिसकी शुरुआत चंद्रशेखर घोष द्वारा किया गया है ।



4. बंधन बैंक किस देश का बैंक है?


बंधन बैंक स्वदेशी प्राइवेट बैंक है, और इसके मालिक चंद्रशेखर घोष त्रिपुरा भारत के निवासी है ।



5. बंधन बैंक का सीईओ कौन है?


बंधन बैंक के सीईओ चंद्रशेखर घोष है, 9 जुलाई 2015 से इस पद पर कार्यरत है ।



6. बंधन बैंक का ओनर कौन है?


बंधन बैंक के ओनर चंद्रशेखर घोष हैं, इन्होंने इसकी शुरुआत 2001 में की थी ।


7. बंधन बैंक की कुल शाखाए कितनी है?


2022 के अनुसार 5,639 से अधिक शाखाए है बंधन बैंक द्वारा संचालित किए जा रहे है ।



8. बंधन बैंक में कुल कितने कर्मचारी कार्यरत है?


2022 के मुताबिक बंधन बैंक में 60211 से अधिक कर्मचारी काम कर रहे है ।



9. बंधन बैंक की कुल संपत्ति कितनी है?


2022 के मुताबिक बंधन बैंक की कुल संपत्ति 1.39 लाख करोड़ रूपए से अधिक है ।




ये भी जानिए:-


यस बैंक का मालिक कौन है?

यूको बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

एलआईसी सरकारी है या प्राइवेट?

एचडीएफसी बैंक का मालिक कौन है?

कोटक महिंद्रा बैंक का मालिक कौन है?

बैंक ऑफ बरौदा सरकारी है या प्राइवेट?

एचडीएफसी बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

पंजाब नेशनल बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

सरकारी और प्राइवेट बैंक में क्या अंतर है?

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post