यूको बैंक का मालिक कौन है (UCO Bank Ka Malik Kaun Hai) जानने आये है तो आपका बहुत-बहुत स्वागत है, दोस्तों वर्तमान में यूको बैंक का मालिक भारत सरकार है, परंतु दिलचस्प बात ये है की यूको बैंक को एक प्राइवेट बैंक के रूप में 6 जनवरी 1943 में घनश्यामदास बिरला द्वारा स्थापित किया गया था और यह बैंक 18 जुलाई 1969 तक देश में प्राइवेट बैंक के रूप में कार्य किया, जिसके बाद 19 जुलाई 1969 में भारतीय सरकार ने इस बैंक को अपने नियंत्रण में ले लिया, और तब से लेकर अब तक यूको बैंक का मालिक भारत सरकार ही है एवं इस बैंक को भारत सरकार द्वारा ही नियंत्रित किया जाता है, इसलिए इस बैंक में अधिकांश भारतीय नागरिक अपना अकाउंट ओपेन कराना पसंद करते है । अंतत: यूको बैंक से संबंधित अन्य जानकारी के लिए संपूर्ण आर्टिकल को जरूर पढ़े-
यूको बैंक का मालिक कौन है (UCO Bank Ka Malik Kaun Hai) |
1. यूको बैंक का फुलफॉर्म क्या है?
UCO Bank का फुलफॉर्म 'यूनाइटेड कमर्शियल बैंक' है ।
2. यूको बैंक की स्थापना कब हुई?
यूको बैंक की स्थापना 6 जनवरी 1943 को घनश्यामदास बिरला द्वारा कोलकाता में किया गया था ।
3. यूको बैंक का मुख्यालय कहां है?
यूको बैंक का मुख्यालय कोलकाता, वेस्ट बंगाल में स्थित है ।
4. यूको बैंक सरकारी है या प्राइवेट?
यूको बैंक भारत सरकार के स्वामित्व वाला बैंक है, यानि देश का प्रमुख सरकारी बैंक है ।
5. यूको बैंक किस देश का बैंक है?
यूको बैंक स्वदेशी सरकारी बैंक है, और यह भारत सरकार के नियंत्रण में है ।
6. यूको बैंक का सीईओ कौन है?
यूको बैंक के सीईओ श्री सोम शंकर प्रसाद है, इन्होंने 1 जनवरी 2022 को इस पद का कार्यभार संभाला है ।
7. यूको बैंक का ओनर कौन है?
यूको बैंक के ओनर भारत सरकार हैं, और इस बैंक की शुरुआत घनश्यामदास बिड़ला ने किया था ।
8. यूको बैंक की कुल शाखाए कितनी है?
2021 के मुताबिक यूको बैंक द्वारा देश में 3078 से अधिक शाखाए और 2,564 से अधिक एटीएम संचालित किए जा रहे है ।
9. यूको बैंक में कुल कितने कर्मचारी कार्यरत है?
2021 के अनुसार यूको बैंक में 22012 से अधिक कर्मचारी काम कर रहे है ।
10. यूको बैंक की कुल संपत्ति कितनी है?
2021 के मुताबिक यूको बैंक की कुल संपत्ति 2.53 लाख करोड़ रूपए से अधिक है ।
ये भी जानिए:-
एचडीएफसी बैंक का मालिक कौन है?
कोटक महिंद्रा बैंक का मालिक कौन है?
बैंक ऑफ बरौदा सरकारी है या प्राइवेट?
Post a Comment