एक्सिस बैंक का मालिक कौन है (Axis Bank Ka Malik Kaun Hai) जानने आये है तो आपका बहुत-बहुत स्वागत है, दोस्तों एक्सिस बैंक की शुरुआत वर्ष 1993 में अहमदाबाद, गुजरात से की गई थी यह एक निजी क्षेत्र का बैंक है, और वर्तमान समय में भारतीय लोगों की पसंदीदा बैंक भी बन चुकी है, क्योंकि इस बैंक की शाखाए पुरी देश में उपस्थित है । एक्सिस बैंक का मालिक आदित्य पुरी है, परंतु इस बैंक पर एक व्यक्ति का मालिकाना हक नही है, यानि संपष्ट रूप में बात किया जाए तो एक्सिस बैंक का मालिक आदित्य पुरी के साथ-साथ कई शेयरधारक कंपनिया है, जैसे की भारतीय जीवन बीमा और भारतीय सामान्य बीमा निगम एवं इसी प्रकार कई और व्यक्तियों के साथ-साथ कंपनियां भी शामिल है । अंतत: एक्सिस बैंक से संबंधित अन्य जानकारी के लिए संपूर्ण आर्टिकल को जरूर पढ़े ।
एक्सिस बैंक का मालिक कौन है (Axis Bank Ka Malik Kaun Hai) |
1. एक्सिस बैंक की स्थापना कब हुई?
एक्सिस बैंक की स्थापना अहमदाबाद, गुजरात में सन 1993 में की गई थी ।
2. एक्सिस बैंक का मुख्यालय कहां है?
एक्सिस बैंक का मुख्यालय मुंबई, महारास्ट्र में स्थित है, और अभी वर्तमान समय में इस बैंक की शाखाए भारत के प्रत्येक शहर में उपस्थित है ।
3. एक्सिस बैंक सरकारी है या प्राइवेट?
एक्सिस बैंक एक निजी क्षेत्र का बैंक है यानि भारत का प्रमुख प्राइवेट बैंक है, जिसमें कई शेयरधारक कंपनियां और व्यक्ति शामिल है ।
4. एक्सिस बैंक किस देश का बैंक है?
एक्सिस बैंक स्वदेशी प्राइवेट लिमिटेड बैंक है, और इस बैंक के मालिक आदित्य पूरी के साथ-साथ कई शेयर होल्डर कंपनिया है ।
5. एक्सिस बैंक का सीईओ कौन है?
एक्सिस बैंक के सीईओ अमिताभ चौधरी है, इनको इस पद का कार्यभार तीन वर्षो के लिए 1 जनवरी 2019 को दिया गया था, जो की इनका कार्यकाल पुरा होने के क्रम में फिर से तीन सालो के लिए 1 जनवरी 2022 को सीईओ पद का कार्यभार दिया गया है ।
6. एक्सिस बैंक का ओनर कौन है?
एक्सिस बैंक के ओनर आदित्य पुरी है, इसके अलावा इसमें कई शेयरहोल्डर कंपनियां भी शामिल हैं, जिसमे एलआईसी और जीआईसी शामिल है ।
7. एक्सिस बैंक की कुल शाखाए कितनी है?
31 मार्च 2022 के अनुसार देश में एक्सिस बैंक द्वारा 4758 से अधिक शाखाए है और 10,990 से अधिक एटीएम संचालित किए जा रहे है ।
8. एक्सिस बैंक में कुल कितने कर्मचारी कार्यरत है?
2021 के मुताबिक एक्सिस बैंक में 78,300 से अधिक कर्मचारी काम कर रहे है ।
9. एक्सिस बैंक की कुल संपत्ति कितनी है?
2022 के मुताबिक एक्सिस बैंक की कुल संपत्ति 11.96 लाख करोड़ रूपए से अधिक है ।
ये भी जानिए:-
एचडीएफसी बैंक का मालिक कौन है?
कोटक महिंद्रा बैंक का मालिक कौन है?
बैंक ऑफ बरौदा सरकारी है या प्राइवेट?
एचडीएफसी बैंक सरकारी है या प्राइवेट?
Post a Comment