पंजाब एंड सिंध बैंक का मालिक कौन है (Punjab And Sind Bank Ka Malik Kaun Hai) जानने आये है तो आपका बहुत-बहुत स्वागत है, दोस्तों वर्तमान समय में पंजाब एंड सिंध बैंक एक सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है और इसका मालिक भारत सरकार के वित्त मंत्रालय है, लेकिन 15 अप्रैल 1980 से पहले इस बैंक का मालिक निजी लोग थे, यानि संपष्ट रूप में बात किया जाए तो पंजाब एंड सिंध की शुरुआत एक प्राइवेट बैंक के रूप में 24 जून 1908 को वीर सिंह द्वारा की गई थी, जो की 14 अप्रैल 1980 तक निजी स्वामित्व वाला बैंक था, परंतु 15 अप्रैल 1980 को भारतीय सरकार ने इसका राष्ट्रीयकरण यानि सरकारीकरण करने के उपरांत अपने नियंत्रण में ले लिया, जिसके बाद यह बैंक देश में अपना विस्तार बहुत तेजी से किया और आज-कल इसकी सबसे अधिक शाखाए पंजाब राज्य में स्थित है । अंतत: पंजाब एंड सिंध बैंक से संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए संपूर्ण आर्टिकल को जरूर पढ़े ।



पंजाब एंड सिंध बैंक का मालिक कौन है (Punjab And Sind Bank Ka Malik Kaun Hai)
पंजाब एंड सिंध बैंक का मालिक कौन है (Punjab And Sind Bank Ka Malik Kaun Hai)




1. पंजाब एंड सिंध बैंक की स्थापना कब हुई?


पंजाब एंड सिंध बैंक की स्थापना 24 जून 1908 में की गई थी ।



2. पंजाब एंड सिंध बैंक के संस्थापक कौन है?


पंजाब एंड सिंध बैंक के संस्थापक वीर सिंह, सर सुंदर सिंह मजीठिया, सरदार तिरलोचन सिंह है ।



3. पंजाब एंड सिंध बैंक का हेड ऑफिस कहाँ है?


पंजाब एंड सिंध बैंक का मुख्यालय नई दिल्ली, भारत में स्थित है, एवं इसकी शाखाए पुरी देश में उपस्थित है, लेकिन सबसे अधिक शाखाए पंजाब में है । 



4. पंजाब एंड सिंध बैंक सरकारी है या प्राइवेट?


पंजाब एंड सिंध बैंक सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है, यानि देश का प्रमुख सरकारी बैंक है, इसकी शुरुआत प्राइवेट बैंक के रूप में किया गया था, जबकी 15 अप्रैल 1980 में भारत सरकार अपने नियंत्रण में लिया, उसके बाद पंजाब एंड सिंध बैंक देश में सरकारी बैंक के रूप में लोगों को बैंकिंग सुविधाए उपलब्ध करा रही है । 



5. पंजाब एंड सिंध बैंक किस देश का बैंक है?


पंजाब एंड सिंध बैंक स्वदेशी सरकारी बैंक है, और इस बैंक का संस्थापक भारतीय मूल के निवासी थे ।  



6. पंजाब एंड सिंध बैंक का सीईओ कौन है?



पंजाब एंड सिंध बैंक के सीईओ स्वरूप कुमार साहा है, और यह कार्यभार इन्हें तीन वर्षो के लिए 3 जून 2022 को मिली है । 



7. पंजाब एंड सिंध बैंक का ओनर कौन है?


पंजाब एंड सिंध बैंक के ओनर भारत सरकार के वित्त मंत्रालय है, यानि 15 अप्रैल 1980 से इस बैंक का नियंत्रण भारत सरकार के वित्त मंत्रालय कर रही है । 



8. भारत में पंजाब एंड सिंध बैंक की कितनी शाखाएं हैं?


31 मार्च 2020 के अनुसार देश में पंजाब एंड सिंध बैंक की कुल शाखाए 1526 से अधिक है ।



9. पंजाब एंड सिंध बैंक में कुल कितने कर्मचारी कार्यरत है?


2020 के मुताबिक पंजाब एंड सिंध बैंक में 8,862 से अधिक कर्मचारी कार्यरत है ।



10. पंजाब एंड सिंध बैंक की कुल संपत्ति कितनी है?


2021 के मुताबिक पंजाब एंड सिंध बैंक की कुल संपत्ति 1.1 लाख करोड़ रूपए से अधिक है ।




ये भी जानिए:-


यस बैंक का मालिक कौन है?

यूको बैंक का मालिक कौन है?

बंधन बैंक का मालिक कौन है?

एक्सिस बैंक का मालिक कौन है?

एसबीआई बैंक का मालिक कौन है?

एचडीएफसी बैंक का मालिक कौन है?

कोटक महिंद्रा बैंक का मालिक कौन है?

बैंक ऑफ महाराष्ट्र का मालिक कौन है?

पंजाब नेशनल बैंक का मालिक कौन है?

आईसीआईसीआई बैंक का मालिक कौन है?

Post a Comment