किस खाते पर बैंक ब्याज नहीं देती है (Kis Khate Par Bank Byaj Nahi Deti Hai)

किस खाते पर बैंक ब्याज नहीं देती है (Kis Khate Par Bank Byaj Nahi Deti Hai) इसके बारे में बात करना अत्यंत आवश्यक है । क्योंकि हमारे देश भारत में अनगिनत सरकारी और प्राइवेट बैंक मौजूद है, जिसके द्वारा ग्राहको को कई प्रकार के खाता खोलने की सुविधा दिया जाता है । लगभग सभी लोग ब्याज कमाने के उद्देश्य से बैंक में खाता खुलवाते हैं । लेकिन इस आर्टिकल में बात करेंगे बैंक किस खाते पर ब्याज नही देता है । यदि आपको नही पता बैंक के किस खाते पर ब्याज नही मिलता है तो इस लेख को जरूर पढ़े, ताकी आपको भी पता चल जाये बैंक किस खाते पर ब्याज नहीं देता है



किस खाते पर बैंक ब्याज नहीं देती है (Kis Khate Par Bank Byaj Nahi Deti Hai)
किस खाते पर बैंक ब्याज नहीं देती है (Kis Khate Par Bank Byaj Nahi Deti Hai)




किस खाते पर बैंक ब्याज नहीं देती है?


चालू खाते पर बैंक ब्याज नहीं देती है, परंतु इस खाते के लिए असीमित जमा-निकासी, ओवरड्राफ्ट, चेकबुक, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग आदि की सुविधाएं जरूर देती है । बैंक द्वारा यह खाता खासतौर पर व्यवसाय करने वाले लोगों के लिए ऑफर किया जाता है । क्योंकि व्यवसायियों को कभी भी किसी भी वक्त लेन-देन करना होता है । चालू खाते में लेन-देन को लेकर किसी प्रकार की सीमा निर्धारित नही होती है, जबकी दूसरे प्रकार के खाते में तमाम प्रकार के सीमा निर्धारित होती है । 



किस खाते पर बैंक ब्याज देती है?


बचत खाता, सावधि खाता, आवर्ती खाता एवं अन्य प्रकार के खाते में बैंक ब्याज देती है । अधिकांश लोग बचत और ब्याज कमाने के उद्देश्य से बचत खाता के अलावा अन्य प्रकार के खाता खुलवाते है । बैंक चालू खाते की तरह बचत खाते में भी चेकबुक, डेबिट कार्ड, मोबाइल बैंकिंग, नेटबैकिंग आदि की सुविधा देती है, परंतु इसमें लेन-देन को लेकर अनेकों सीमा निर्धारित होती है । वहीं सावधि और आवर्ती खाता फिक्स डिपॉजिट खाता होता है, इस प्रकार के खाता पर बैंक सबसे अधिक ब्याज देती है ।



FAQ 


किस प्रकार के बैंक खाते में ब्याज नहीं मिलता है?


चालू बैंक खाते में ब्याज नही मिलता है ।



कौन से खाता में सबसे अधिक ब्याज मिलता है?


सावधि जमा खाता में सबसे अधिक ब्याज मिलता है ।



किस प्रकार का बैंक खाता सबसे अच्छा है?


सामान्य लोगों के लिए बचत खाता सबसे अच्छा है ।



एक आदमी कितने बैंक में खाता खोल सकता है?


एक आदमी जितना चाहें उतना बैंक खाता अलग-अलग बैंकों में खोल सकता है ।



ये भी जानिए:-


बचत जमा खाता किसे कहते हैं?

चालू जमा खाता किसे कहते है?

आवर्ती जमा खाता किसे कहते हैं?

सावधि जमा खाता किसे कहते हैं?

बचत और चालू खाता में अंतर क्या है?

सावधि और आवर्ती खाता में अंतर क्या है?

सेविंग अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं?

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post